- मोहनलालगंज तहसील में वकीलों ने लेखपालों के साथ मारपीट और अभद्रता की
मोहनलालगंज तहसील में लेखपालों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला लेखपाल भी है संज्ञान में आया है कि वकीलों द्वारा धारा 80 की फाइल में रिपोर्ट लगाने के मामलों को लेकर वकीलों के ग्रुप ने कई लेखपालों के साथ अभद्रता और मारपीट की है। जिसमें महिला लेखपाल सविता सिंह के साथ दीपक द्विवेदी, प्रशांत गुप्ता, अमरीश लेखपाल घायल भी हुए यह कोई पहला मामला नहीं है इस तरह के मामले कई बार पहले भी हो चुके हैं पर कार्यवाही न होने के कारण लगातार इस तरह के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही इस मामले में मोहनलालगंज तहसील के लेखपालों ने एसडीएम कार्यालय जाकर लिखित में शिकायत की और शामिल वकीलों के ऊपर एफआई आर करवाने की मांग की है। इसके साथ ही लेखपाल हड़ताल पर भी चले गए अब देखना है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती।