महापौर सुषमा और पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी ने भदंत शांति मित्र के अंतिम दर्शन किये

Lucknow

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष 87 वर्षीय भदंत शांति मित्र का देहांत होने की सूचना पर महापौर सुषमा खर्कवालआज शांति उपवन बौद्ध विहार पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। बौद्ध धर्म के विद्वान होने के साथ ही वह एक कुशल वक्ता भी थे। उनके निधन से बौद्ध धर्म के प्रचारकों के साथ ही अन्य धर्म के लोगों में भी शोक की लहर है।अंतिम विदाई के समय महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ में सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता नानक चंद लखमानी एवं विद्यावती द्वितीय के पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी सहित भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर श्रधांजलि दी।

अपनी बेबाक राय और बौद्ध धर्म को जाति विशेष से जोड़कर देखने वालों के खिलाफ रहने वाले भदंत शांति सदैव हम लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे।