लोकमंगल दिवस में महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया जनता की शिकायतों का निस्तारण

Lucknow
  • बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी

(www.arya-tv.com)नवंबर माह के प्रथम मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 1 और जोन 2 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

हज़रतगंज निवासी सुदेश चौधरी ने बताया कि उनके घर में मच्छर बहुत है साथ ही गलियों में कूड़ा इधर उधर पड़ा हुआ है एवं नालियां भी साफ नही है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को वहाँ सफाई कराने के साथ ही फॉगिंग के लिए निर्देशित किया।

मोहन मार्किट के व्यापारी अनुराग ग्रोवर ने महापौर को बताया कि उनके मार्किट में कुछ लोगों द्वारा पुरानी दीवाल तोड़ कर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को अतिक्रमण रोकने एवं व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान कुल 28 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 4, कर विभाग की 4 मार्गप्रकाश की 3 जलकल की 3, स्वास्थ्य की 7 उद्यान की 2 एवं अन्य की 05 शिकायत पंजीकृत की गयी।

इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग , पार्षद रजनीश गुप्ता ,पार्षद राजेश मालवीय , शिवपाल सवारियां अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, राकेश यादव ,संबंधित जोन के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।