सरदार पटेल की जयंती पर आर्यकुल कालेज में राष्ट्र की अखण्डता की शपथ दिलाई गयी

Lucknow

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह, ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी,उप निदेशक फार्मा डॉ.आदित्य सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही रजिस्ट्रार द्वारा सभी उपस्थित स्टाफ और छात्र-छात्राओं को  राष्ट्र की अखण्डता की शपथ दिलाई गयी।

कालेज परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ शपथ लेते प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने  सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की अखंडता में सरदार पटेल की अहम भूमिका रही है। उन्होेंने कहा कि अगर सरदार जी और जीवित रहते तो हमारे भारत का नक्शा और बड़ा होता। उन्होंने देश की सभी छोटी-छोटी रियासतों को एक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। जिसे कभी भूला नहीं जा सकता। यह दिन सभी देशवासियों को भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए तत्पर रहने की प्रेरणा देता  है। इसके साथ ही ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने कहा कि  हमारे युवा ही भविष्य के भारत का निर्माण करेंगे। इसमें हम अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं। सरदार पटेल भारत के ऐसे महान सपूत थें, जिनकी वजह से हमें यह एकता दिवस मनाने का मौका मिल रहा है।

प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह के साथ शपथ लेते कालेज के प्रोफेसर,सहायक प्रोफेसर और अन्य स्टाफ

इसके साथ ही उप निदेशक फार्मा डॉ. आदित्य सिंह ने कहा कि  जब देश की सुरक्षा की बात हो तो हमे सबसे पहले देशहित में फैसला लेने की ज़रूरत है, बाकी सभी बातें देशहित के बाद आती हैं। अंत में उप निदेशक शिक्षा एवं पत्रकारिता डॉ.अंकिता अग्रवाल ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक और रक्षा क्षेत्र, इन तीनो की सुदृढ़ता के साथ ही हम राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहतर नेतृत्व सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस अवसर पर कालेज के सभी प्रोफेसर और सहायक प्रोफेशर और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर  ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, उप निदेशक फार्मा डॉ.आदित्य सिंह, उप निदेशक शिक्षा एवं पत्रकारिता डॉ.अंकिता अग्रवाल, एचओडी मैनेजमेंट डॉ.अब्दुल रब खान, प्रियंका केशरवानी, ममता पाण्डेय, अंशिका शुक्ला, अर्चना गौतम, डॉ.अंकिता श्रीवास्तव, दिव्या तिवारी, दक्षिणा गुप्ता, वर्तनी श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, खुशबू, संगीता सिंह चौहान, दीपिका कुमारी, दीप्ती सिंह, आकांक्षा सैनी, श्वेता मिश्रा,रूखसार बानो,पूनम वर्मा, रॉनी विश्वास, विनीता दीक्षित, देवेन्द्र सिंह, राजेश मौर्या, उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, सहायक रजिस्ट्रार रोहित सिंह, कुमकुम विमल,राजीव श्रीवास्तव, के.के.वेष्णवी, जे.पी.वर्मा, अनुज वर्मा, तनु रावत, कीर्ति यादव, ललिता गुप्ता, पूर्णिमा यादव, निजी सचिव प्रबंध निदेशक कौशल यादव, सर्वजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।