(www.arya-tv.com)सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज निराला नगर लखनऊ विद्यालय में राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त राशि से निर्मित आर्यभट्ट संगणक प्रयोगशाला का लोकार्पण कार्यक्रम महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उ० प्र० एवं विशिष्ट अतिथियों में यतीन्द्र शर्मा जी विद्या भारती, अखिल भारती सहसंगठन मंत्री, हेमचन्द्र क्षेत्रीय संगठन मंत्री, हरेन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति शामिल रहे।
उक्त आयोजन में 50 कम्प्यूटर की आर्यभट्ट संगणक प्रयोगशाला का लोकार्पण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा बटन दबा कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक राष्ट्रभक्ति गीत व बेटी भारत की आकर्षक गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद यतीन्द्र शर्मा ने विद्या भारती व सरस्वती शिशु / विद्या मन्दिर निराला नगर की विशिष्ट कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि हमारे सभी छात्र एवं छात्राएं खूब मेहनत कर पढ़ें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं इसके लिए भाजपा सरकार निरंतर प्रयासरत है। साथ ही शिक्षा के प्रति उनके द्वारा तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित किया गया और उनमें जागरूकता का प्रसार किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंदीबेन पटेल ने अनेक प्रेरक बातों को प्रस्तुत करते हुये विद्यालय के छात्र छात्राओं व अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रों की उनके संस्कारों की सहारना किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामतीर्थ वर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया।