महापौर ने स्वर्गीय मुन्नी देवी को नमन किया

Lucknow
  • स्वर्गीय मुन्नी देवी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम वाल्मीकि समाज को उन्नती की दिशा में अग्रसित कर सकते हैं : महापौर संयुक्ता भाटिया

(www.arya-)बाल्मीकि विकास सेवा संस्थान द्वारा समाज सेविका मुन्नी देवी बाल्मीकि की पुण्यतिथि के अवसर पर हज़रतगंज स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में किया गया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने मुन्नी देवी वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जरुरतमंदो को कंबल प्रदन कर तहरी का वितरण किया।

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने शिक्षा के प्रति वाल्मीकि समाज को जागृत करते हुए कहा कि शिक्षा से ही सभी समाज के लोगो को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता हैं। महापौर ने स्वर्गीय मुन्नी देवी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है। महापौर ने आगे कहा कि स्वर्गीय मुन्नी देवी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम समाज को उन्नती की दिशा में अग्रसित कर सकते हैं। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग स्वर्गीय मुन्नी देवी वाल्मीकि की बेटी कांति वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि, राजेन्द्र, नरेंद्र, सुरेंद्र वाल्मीकि सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।