‘शायद मैं काला जादू जानती हूं, मैं हूं चुड़ैल’, सुशांत की मौत के बाद ताने सुनने पर फिर बौखलाईं रिया चक्रवर्ती

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया। उनके निधन से उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के जीवन में एक बड़ा खालीपन आ गया। सुशांत की मौत के बाद, रिया चक्रवर्ती पर उनके परिवार द्वारा सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।

उस समय रिया को बड़े पैमाने पर विरोध का सामना करना पड़ा और नफरत करने वालों ने उन्हें ‘चुड़ैल’ सहित कई नामों से बुलाया। अब रिया ने ऐसे तमाम नामों से बुलाए जाने पर रिएक्ट किया है।

 Rhea Chakraborty से ‘चुड़ैल’ कहे जाने और सुशांत पर काला जादू करने का आरोप लगाए जाने के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे चुड़ैल नाम थोड़ा पसंद है।

पुराने ज़माने में, डायन कौन थी? डायन वह महिला होती थी जो पितृसत्तात्मक समाज के खिलाफ थी, उसका अपना तरीका होता था या उसकी अपनी राय होती थी जो उस समय पुरुषों और पितृसत्तात्मक समाजों की राय के खिलाफ थी। शायद मैं ही वह इंसान हूं। शायद मैं चुड़ैल हूं, शायद मैं काला जादू करना जानती हूं।’

सुशांत पर खुलकर बोलीं रिया चक्रवर्ती

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे समाज में पितृसत्तात्मक मानसिकता है। रिया ने कहा, ‘यह वही है जो हमारे समाज में है। दुर्भाग्य से, आज भी अगर कोई आदमी सफल है और उसकी शादी हो जाती है और फिर वो असफल होता है तो वे कहेंगे देखो जब से ये जिंदगी में आई तब से ये इसका करियर खराब हो गया है।’

वो ऐसा दिमाग नहीं था जिसे नियंत्रित किया जा सके- रिया

उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के बाद उनके बारे में जो बातें कही गईं, वे समाज की दकियानुसा सोच थी। उन्होंने कहा कि ‘सुशांत की अपनी पहचान थी और वह एक छोटे शहर से आए थे और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई, यह कोई ऐसा दिमाग नहीं है जिसे नियंत्रित किया जा सके। इस दुनिया में कोई काला जादू नहीं है, मैं यह साफ कर दूं।’

महत्वपूर्ण जानकारी-

मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820