मायावती ने अलीगढ़ में भरी हुंकार, बोली-‘धन्ना सेठों के सहारे पर चल रही सरकार’

# ## UP

(www.arya-tv.com)अलीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय के समर्थन में सासनी गेट स्थित महेश्वरी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए जमकर कटाक्ष करते हुए एक बार फिर ईवीएम वोटिंग मशीनों को भी कटघरे में खड़ा कर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया.

जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा यदि इस बार ये चुनाव फ्री एंड फेयर होता है, ओर आम चर्चा के मुताबिक ईवीएम वोटिंग मशीनों में कोई गड़बड़ी आदि नहीं कि जाती हैं, ओर इस बार चुनाव में इनकी चल रही कोई भी पुरानी एवं नई नाटक बाजी,जुमलेबाजी एवं गारंटी आदि भी काम में आने वाली नहीं है, बहन कुमारी मायावती के द्वारा विपक्ष पर जमकर तंज कसे हैं बहन कुमार मायावती का कहना है. मौजूदा सरकार में गरीब दलित अल्पसंख्यक लोगों का हक छीनने का काम किया जा रहा है युवा बेरोजगार घूम रहे है.

‘सरकार के द्वारा दलितों का हो रहा हनन’
मायावती ने यह भी कहा कि युवाओं को किसी भी तरह की नौकरी मौजूदा सरकार के द्वारा नहीं दी जा रही. दलितों का सरकार के द्वारा हनन किया जा रहा है. बसपा सुप्रीमो का कहना है. जो लोगों की मांग थी उसी को आकलन करते हुए अलीगढ़ मथुरा और हाथरस के प्रत्याशियों को कमान सौंपी गई है. बसपा सुप्रीमो के द्वारा कांग्रेस और भाजपा पर नाम लेकर तंज कसते हुए कहा ये और अन्य पार्टियों के द्वारा मुस्लिम और दलित विरोधी काम किये जाते है.

‘बसपा के सरकार में सभी वर्गो का किया गया सम्मान’
बसपा सुप्रीमो का कहना है. मौजूदा समय में लगातार महंगाई चरम सीमा पर है. आम जनता को परिवार चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लेकिन फिर भी सरकार वाले लोग अपनी योजनाओं की दुहाई देते है. लेकिन जमीनी स्तर की अगर बात कही जाए तो गरीब और ज्यादा गरीब हो चुका है और अमीर और भी ज्यादा अमीर होता जा रहा है. मौजूदा सरकार के द्वारा सिर्फ धन्ना सेठों का भला किया है. यह पार्टी सिर्फ विशेष लोगों की पार्टी बनकर रह गई है. कुछ लोगों को ही इस पार्टी से लाभ मिला है. लेकिन बसपा के द्वारा हमेशा अपनी सरकार में सभी वर्गों का सम्मान किया गया.

‘धन्ना सेठों के सहारे पर चल रही सरकार’
अन्य पार्टियों के लोगों के द्वारा जनता को बेचने का काम किया जा रहा है. लेकिन अभी तक जनता को किसी भी तरह की सुविधा मौजूदा सरकार के द्वारा नहीं दी गई. यह वही लोग हैं जो महंगाई का दंश गरीब और असहाय जनता को दे रहे है. लेकिन अपना नाम बढ़ाने के लिए सिर्फ झूठ के दावे करते हैं. धन्ना सेठों के सहारे पर यह सरकार चलती है. ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. बसपा सुप्रीमो ने जनता से आग्रह किया है एक-एक वोट को ध्यान में रखते हुए बसपा प्रत्याशी को वोट दें. जिससे बसपा पूरे तरीके से मजबूत हो सके.