गणित से घराना नहीं ​अब बीटेक तक होगा बेहद उपयोगी, पर पूरी खबर देखना है जरूरी

Uncategorized

कानपुर।(www.arya-tv.com) हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने वाले छात्र अक्सर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय अंग्रेजी माध्यम में गणित के सवालों को देखकर असहज हो जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए आइआइटी के नए प्रयोग ने गणित को आसान बना दिया है। आइआइटी में हिंदी में गणित के लेक्चर तैयार किए गए हैं, जो 12वीं से बीटेक तक के छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाले हैं। आइआइटी के गणित विभाग के प्रो. शलभ ने ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग (दूरस्थ शिक्षा) से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए गणित के लेक्चर हिंदी में तैयार किए हैं। एक स्टेटिस्टिक्स और दूसरा आर-सॉफ्टवेयर पर आधारित है। इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से संचालित किए जा रहे फ्री टू एयर स्वयंप्रभा चैनल पर देखा जा सकता है।

ग्राफ बताता है ताजनगरी का हाल, रोज शहर में दो मौते, संक्रमितों की संख्या हुई 1139

दोनों वीडियो की पूरी सीरीज 40-40 घंटे की है। इसका प्रसारण एक-एक घंटे का होगा। प्रो. शलभ कुमार ने बताया कि पूरी तरह से हिंदी में लेक्चर की सीरीज तैयार करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे लॉकडाउन का उन्होंने बखूबी उपयोग किया है। अंग्रेजी मीडियम के छात्रों को दिक्कत न आए, उसके लिए उसके बारे में अंग्रेजी में भी बताया गया है। 12 से लेकर बीटेक और एमटेक के छात्रों के लिए उपयोगी रहेगा प्रो. शलभ के मुताबिक स्टेटिस्टिक्स और आर-सॉफ्टवेयर की सहायता से छात्र किसी भी तरह की घटना, स्थिति का सटीक आकलन कर सकेंगे। उन्हें मौसम, बीमारी, वर्षा, प्रदूषण अन्य की कई वर्षों बाद की जानकारी हासिल करने में आसानी रहेगी। आर सॉफ्टवेयर का सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है। यह इंटरनेट पर निश्शुल्क उपलब्ध है। इसकी सहायता से मैथमेटिकल मॉडङ्क्षलग की जा सकती है।

कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ के जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई हत्या के आरोपियों पर एनएसए