आगरा।(www.arya-tv.com) जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या तों बढ़ ही रही है पर उसके साथ साथ बीते दिनों का ग्राफ देंखे तो ताजनगरी में हर दिन कोरोना से दो मौत हो रहीं हैं। अब तक मृतक संख्या 77 हो चुकी है। कोरोना वायरस के कुल संक्रमित 1139 हो चुके हैं। रविवार रात सात नए केस सामने आए थे। वहीं शनिवार रात को आठ नए और मामले रिपोर्ट हुए थे। आठ मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक अागरा में 937 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 125 एक्टिव केस शहर में हैं।
बुलंदशहर: पूरे शहर में हाई अलर्ट आतंकियों के शहर में घुसने की खबर
रविवार तक 18797 सैंपल लिए जा चुके हैं, शनिवार तक 18559 सैंपल हुए थे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 82.41% पर आ गई है। रविवार को दर्ज हुईं मौतों में एक 54 वर्ष एवं 70 वर्ष के पुरुष हैं। कोरोना संक्रमित एसएसपी, आगरा कार्यालय के बाबू सहित दो मरीजों की मौत हो गई। पुलिस लाइन में तैनात फॉलोअर, दो साल के मासूम सहित सात नाए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1139 हो गई है। कोरोना संक्रमित 77 मरीजों की मौत हो चुकी है।
एसएसपी कार्यालय में तैनात 54 साल के शाहगंज निवासी बाबू मूल निवासी बुलंदशहर को दो जून को बुखार आने पर हरीपर्वत क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आइ, इसके बाद दोबारा सैंपल भेजे गए। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई। उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, मधुमेह रोगी 70 साल के ताजगंज निवासी मरीज के कोरोना संक्रमित मिलने पर एसएन में भर्ती कराया गया। इनकी भी मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित 77 की मौत हो चुकी है।
धोनी के पद छोड़नेके बाद उभरे कोहली, देना चाहिए श्रेय: गौतम गंभार
उधर, पुलिस लाइन में तैनात 49 साल के फॉलोअर में कोरोना की पुष्टि हुई है, ये पुलिस लाइन की रसोई में हैं। वहीं, दो साल के मासूम को दवा का रिएक्शन होने पर 18 जून को हरीपर्वत क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कोरोना की पुष्टि होने पर एसएन में भर्ती करा दिया गया। राजपुर चुंगी निवासी मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। 59 साल की महिला मरीज निवासी बोदला सराय को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 73 साल के केशव कुंज निवासी मरीज, आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराने वाले 63 साल के जगदीश पुरा क्षेत्र के मरीज, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 91 साल के शमसाबाद निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।