माता वैष्णो देवी धाम तक जाने वाली ट्रेन की आज से शुरुआत, लंबे समय से थी श्रद्धालुओं की मांग

# ## UP

(www.arya-tv.com) संगम नगरी प्रयागराज से जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. केंद्र की मोदी सरकार ने प्रयागराज और आसपास के शहरों के श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली से जम्मू के कटड़ा तक चलने वाली जम्मू मेल अब प्रयागराज से कटड़ा तक चलेगी. रोजाना चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत आज गुरुवार(5 सितंबर) को प्रयागराज में होगी. प्रयागराज में सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से  जम्मू मेल ट्रेन चलेगी. इसके लिए आज सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा.

बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के पहले सफर की शुरुआत कराएंगे. प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 10:35 बजे ट्रेन छूटेगी. सुबह करीब 7:30 बजे ट्रेन कटड़ा पहुंचेगी.  इस ट्रेन का विस्तार होने से प्रयागराज से माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी उद्घाटन समारोह में भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत कई अन्य मेहमान भी शामिल होंगे. आज पहले ही दिन यह ट्रेन प्रयागराज से फुल होकर जाएगी. सभी क्लास की सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं.

लम्बे समय लोगों की थी मांग
आपको बता दें कि प्रयागराज और आसपास के जिलों के लोग माता वैष्णो देवी के धाम तक दर्शन करने जाते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के माता के धाम जाने की वजह से हमेशा ट्रेन के टिकट के दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.  जिस कारण कई लोग माता के दरबार तक दर्शन करने नहीं जा पाते थे. इसी वजह से प्रयागराज से माता वैष्णो देवी तक के लिए डेली ट्रेन चलाने की मांग सालों से चली आ रही थी. जिसे अब रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है. अब प्रयागराज से सीधे वैष्णो देवी धाम कटरा तक के लिए ट्रेन की शुरुआत हो गई.