- हर स्तर से की जा सकती है देश सेवा – मेजर जनरल अजय कुमार चतुर्वेदी
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह आयोजन एनसीसी इकाई, एनएसएस, सूचना प्रॉद्योगिकी विभाग और जीबीएस ने संयुक्त रूप से किया।मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश सी.बरतुनिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल ए.के.चतुर्वेदी शामिल हुए।कार्यक्रम के विवि परिसर में पौधरोपण किया गया।
कारगिल विजय दिवस पर पूरे देश में कई स्थानों पर बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित हुए।बीबीएयू के एसईएस सभागार में 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, 67 यूपी बटालियन एनसीसी,राष्ट्रीय सेवा योजना,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और जीबीएस ने मेरी माटी, मेरा देश विषय पर कारगिल दिवस कार्यक्रम के बारे में संवाद हुआ।मेजर जनरल ए.के.चतुर्वेदी ने कहा कि देश सेवा हर स्तर से की जा सकती हैं। जिस फील्ड से जुड़े हैं, उस फील्ड से देश सेवा करें।देश के कारगिल युद्ध में उन शहीद 527 जवानों और 1363 घायल जवानो को हम श्रद्धांजलि देते हैं।उन्होने देश के पहले परमवीर चक्र विजेता सोभनाथ शर्मा का नाम पाठ्यक्रम में शामिल किया हैं।
कुलपति संजय सिंह ने कहा हमारे सेना के जवान अष्टांग योग नियम के सभी सोपानो का पालन करते हैं।उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जिक्र किया और कहा कि हमारे सेनानी बिना ट्रेनिंग के देश के लिए लड़ गए।जवानों में संघर्ष भरा हुआ हैं।प्रो के एल महावर ने स्वागत भाषण दिया और अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। मंच का संचालन और कार्यक्रम का प्रसंग परिचय कैप्टन डॉ. राजश्री ने किया।लेफ्टिनेंट डॉ. मनोज डडवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के बाद एनसीसी और एनएसएस की ओर से पौधरोपण किया गया। बोटिनिकल गार्डन परिसर में १०० पौध रोपित किये गए।कुलसचिव अश्वनी कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, नवीन अरोड़ा, विक्टर बाबू, नरेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह, शरद सोनकर, सुनील गोरिया, शूरा दारापुरी, एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया, डॉ. तरुणा, २० यूपी बटालियन के डी सी मौर्य समेत एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयं सेवक मौजूद रहे।