(www.arya-tv.com) मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल सीएमएस राजेश श्रीवास्तव से मुलाकात की। जिसमें परिषद अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों को होने वाली असुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। वहीं बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों के साथ अस्पताल के कर्मचारियों की व्यवहारिकता और मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा करते हुए आपसी सदभाव और सहयोग को बढावा देने की बात की।
वहीं इस मौके पर सेवा निवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह भी मौजूद रहे।अस्पताल प्रसाशन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मीडियाकर्मियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में होने वाली दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के विशेष कार्याधिकारी एमएल त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल थे।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चिकित्सा अधिकारी राजेश श्रीवास्तव व सेवा निवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह को बुके देकर सम्मानित किया।