संजय का दुबई तक फैला था पेट्रो केमिकल्स का कारोबार:होटल मालिक की बेटी से की थी शादी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) महाठग संजय राय शेरपुरिया का गुजरात से लेकर दुबई तक पेट्रो केमिकल्स का कारोबार फैला था। वह किस नाम से पासपोर्ट बनवाकर वहां आता-जाता था इसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही उसकी जिंदगी का एक और चौंकाने वाला तथ्य पुलिस रिमांड में सामने आया है। कि उसने मुंबई से गुजरात जाने के बाद गुजरात में एक होटल में वेटर की नौकरी की। उसके बाद वहां के मालिक की बेटी से शादी कर ली। पत्नी के विदेश में पढ़ाई करने के दौरान उसने पेट्रो केमिकल्स का कारोबार शुरू किया और 300 करोड़ से ज्यादा का टर्न ओवर किया। ईडी की एक टीम ने भी शेरपुरया से जुड़े बैंक खाते और उसकी खोली गई कंपनियों के लेनदेन का ब्योरा जुटाया।

एसटीएफ की टीम ने शेरपुरिया से की पूछताछ
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक संजय शेरपुरिया गुजरात 1998 में पहुंचा। जहां उसने एक होटल के मालिक की बेटी से शादी की थी। संजय से उसकी कंपनी और उससे जुड़े लोगों के विषय में जानकारी ली गई। उसने बताया कि शादी के बाद उसने 2001 में पेट्रो केमिकल का काम शुरू किया। जिसका विदेशों से भी आयात-निर्यात का काम शुरू कर दिया।
उसके दुबई तक आने जाने की बात समाने आई है। उसके पासपोर्ट और वीजा के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बारे में उसने खुलकर नहीं बोला।

आईबी ने खंगाले उसके विदेशी कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक संजय शेरपुरिया से आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) ने भी तीन घंटे तक पूछताछ की। टीम के सदस्यों ने उसके विदेशी टूर से लेकर देश की जानी मानी हस्तियों से संबंध के विषय में जानकारी जुटाई। टीम ने उसके खाते में विदेशों से आयी रकम और दुबई में खोले गये आफिस के बारे में विस्तार से पूछताछ की। इस दौरान उसके पासपोर्ट, दुबई आने-जाने और विदेश के नम्बरों की लिस्ट तैयार की गई।