कई बैंकों में एक साथ लोन लेने के लिए अप्‍लाई किया हैं तो जान ले ये नुकसान

Business

(www.arya-tv.com) आपने कभी सबसे अच्‍छी डील पाने की उम्‍मीद में लोन के लिए कई बैंकों में एक साथ अप्‍लाई किया है। अगर हां तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। लोन के लिए एक साथ कई बैंकों में अप्‍लाई करने से आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान होगा। यह आपके लोन पाने की संभावना कम कर देगा।

बेंगलुरु स्थित क्रेडिट फर्म मनीटैप के सह-संस्थापक अनुज काकर ने कहा कि कई बैंकों में लोन के लिए अप्‍लाई करने से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में उतनी ही इंक्‍वायरी दर्ज हो जाती हैं। इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

अनुज कहते हैं, “एक साथ कई क्रेडिट इंक्‍वायरी को बैंक अच्‍छा नहीं मानते हैं। इसे ज्‍यादा जोखिम के संकेत के तौर पर देखा जाता है। इसका लोन की मंजूरी की संभावना पर असर पड़ता है। अच्‍छा होगा कि लोन के लिए आवेदन करने से पहले मार्केट में उपलब्‍ध विभिन्‍न ऑफर देख लिए जाएं और सही प्रोडक्‍ट चुना जाए।