खार पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस शख्स ने झूठी खबर फैलाई थी कि एक्टर टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए 2 लाख रुपये दिए गए थे. आरोपी की पहचान मनीष कुमार सुजिंदर सिंह (35) के रूप में हुई है. वो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है.
क्या है पूरा मामला?
मनीष ने सोमवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि सिक्योरिटी कंपनी ट्रिग के कुछ लोग एक्टर टाइगर श्रॉफ की हत्या करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, आरोपी मनीष कुमार ने कंट्रोल रूम को बताया कि उसने एक्टर टाइगर श्रॉफ की हत्या के लिए उन्हें हथियार और दो लाख की सुपारी भी दी थी.
इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद सुरक्षा व्यवस्था हरकत में आ गई. हालांकि, पुलिस ने जब तथ्यों की जांच की तो पता चला कि मनीष कुमार ने कंट्रोल रूम को गलत सूचना दी थी. खार पुलिस ने इस मामले में मनीष कुमार सुजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.
इससे पहले एक्टर सलमान खान को भी कंट्रोल रूम में इसी तरह की धमकी भरी कॉल आई थी.
इन फिल्मों में दिखे टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो एक्टर ने हीरोपंती से डेब्यू किया था. इसके बाद वो बागी, ए फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल, वेलकम टू न्यू यॉर्क, बागी 2, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, वार, बागी 3, हीरोपंती 2, गणपथ जैसी फिल्मों में नजर आए. 2024 में वो बड़े मियां छोटे मियां में दिखे थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी थे. लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके अलावा वो सिंघम अगेन में भी दिखे थे. अब वो बागी 4 में नजर आएंगे.