ममता बनर्जी देती हैं गुंडे और अपराधी को संरक्षण, INDIA सांसदों के ​मणिपुर जानें पर बोले भाजपा मंत्री अनुराग ठाकुर

National

(www.arya-tv.com) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों के आज से शुरू हो रहे मणिपुर दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए अधीर रंजन को सांसदों के साथ बंगाल की स्थिति भी देखनी चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने कहा, बंगाल में जिनकी हत्या हुई, विपक्ष के सांसदों को उनके घरों पर भी जाना चाहिए। सांसदों को राजस्थान जाकर वहां की स्थिति भी जाननी चाहिए। ममता सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, बंगाल में ममता जी की नाक के नीचे पंचायत चुनाव में हिंसा हुई। वे गुंडों और अपराधियों को संरक्षण देती हैं। ममता जी का समय धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई से ठाकुर ने कहा, मणिपुर गए ‘इंडिया गठबंधन’ के सांसदों का यह दिखावा मात्र है। जब वे मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा। मैं अधीर रंजन चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से सहमत हैं। राजस्थान में जहां महिलाओं के खिलाफ हत्याएं और अपराध होते हैं, विपक्ष वहां नहीं गया। क्या INDIA गठबंधन राजस्थान भी जाएगा?

INDIA गठबंधन के 21 सांसद आज शनिवार की सुबह मणिपुर के लिए रवाना हुआ है। बता दें कि मणिपुर जाने वाले दल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, टीएमसी की सुष्मिता देव, शिवसेना यूबीटी से अरविंद सावंत, आरजेडी से मनोज झा, जेडीयू से ललन सिंह और डीएमके से कनिमोझी शामिल हैं।

नई दिल्ली में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, इस मुद्दे पर राजनीति न करें। अभी तक पीएम ने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है। आज विपक्ष के झटके के बाद केंद्र की नींद खुली है।