बीकानेर में बड़ा हादसा, ट्रक और पिकअप की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

National

(www.arya-tv.com) राजस्थान के बीकानेर में बीती रात भीषण हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ट्रक और पिकअप की टक्कर के बाद हुआ। बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में पिकअप में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल में ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार चल रहा है।यह दर्दनाक हादसा बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ इलाके में रविवार रात 8:00 बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ के मोहल्ला कालू बास निवासी रामचंद्र मोटा (45) पुत्र लक्ष्मी नारायण, रमेश माली (35) पुत्र राजू माली, भंवरलाल पुरोहित (60), पवन तिवारी, हरीराम पुत्र गणेशाराम जाट किसी परिचित के यहां मिलने के बाद पिकअप से लौट रहे थे।

इस बीच नेशनल हाईवे बीकानेर-जयपुर मार्ग पर सातलेरा गांव के समीप एक ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के समय तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ा

ट्रक और पिकअप के बीच हुए भीषण हादसे में पिकअप में सवार रमेश चंद, रमेश माली, भंवर लाल राजपुरोहित की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनके साथ सवार हरिराम, पवन तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस हादसे की तेज आवाज सुनकर लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे हुए घायलों और मृतकों को श्री डूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

जहां हरिराम ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि पिकअप में सवार पवन तिवारी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली।