माफिया मुख्तार अंसारी को सड़क मार्ग से लाया जाएगा बांदा, बांदा जेल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी तक सड़क मार्ग से लाया जाएगा। शासन ने इसकी जिम्मेदारी तेजतर्रार आईपीएस अफसर और एडीजी प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश को सौंपी है। जिनके नेतृत्व में गठित टीम सोमवार सुबह पंजाब के लिए रवाना होगी। कुख्यात मुख्तार को पंजाब से लाकर यूपी की बांदा जेल में रखने की तैयारी है।

माफिया डॉन मुख्तार वर्तमान में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों उसे यूपी भेजने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद उसे बांदा जेल में रखने का निर्णय लिया गया। शासन ने माफिया को पंजाब से यूपी लाने की जिम्मेदारी प्रयागराज जोन के एडीजी आईपीएस प्रेमप्रकाश को सौंपी थी। जिनके नेतृत्व में टीम सोमवार सुबह पंजाब के लिए रवाना हो जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार को सड़क मार्ग से ही एंबुलेंस से यूपी लाया जाएगा। इसके लिए एडीजी जोन के नेतृत्व में तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है। 100 से ज्यादा जवानों वाली इस टीम में आईजी चित्रकूट धाम रेंज के सत्यनारायण भी शामिल हैं। टीम में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त और अत्याधुनिक असलहों से लैस कमांडो दस्ता भी शामिल होगा। एडीजी प्रेमप्रकाश ने बताया कि मुख्तार को लाने के लिए टीम सुबह रवाना होगी।

बांदा जेल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

सूत्रों का कहना है कि मुख्तार को बांदा जेल में रखे जाने की खबरों के बीच बांदा जेल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। एडीजी जोन ने बताया कि बांदा में पुलिस को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। लॉज, होटलों की चेकिंग करवाई जा रही है। कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को देने के लिए निर्देशित किया गया है। जेल के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।