इजरायल-फिलिस्तीन में कत्लेआम देख दहल गया मैडोना का दिल, कॉन्सर्ट रोका और फैंस से की ये गुजारिश

International

(www.arya-tv.com) इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शुरू हुआ युद्ध अभी तक जारी है। पहले फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हुए। इसके बाद अब इजरायल भी पलटवार कर रहा है।

इन सबके बीच आम नागरिकों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ये सब देखकर अमेरिकन पॉप सिंगर मैडोना का दिल छलनी हो गया है। उन्होंने हाल ही अपने एक कॉन्सर्ट को रोक दिया और पावरफुल स्पीच दी और लोगों को एकजुट होने को कहा, इंसानियत की दुहाई दी। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, वो दिल दहला देने वाला है।

मैडोना ने अनाउंसमेंट की, ‘इजरायल और फिलिस्तीन के बीच अभी जो कुछ हो रहा है, वो दिल दहला देने वाला है। मैं सोशल मीडिया ओपन करती हूं तो उल्टी करना चाहती हूं। मैं देखती हूं कि बच्चों को किडनैप किया जा रहा है। उन्हें बाइक से खींच लिया जा रहा है।

बच्चों का सिर धड़ से अलग किया जा रहा है। शांति के लिए प्रार्थना कर रहे बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है। इंसान एक-दूसरे के प्रति इतने क्रूर कैसे हो सकते हैं? ये मुझे डराता है।’

मैडोना ने कहा- बच्चे कहीं के भी हो, वो सबसे बिलॉन्ग करते हैं

फेमस राइटर जेम्स बाल्डविन से प्रेरणा लेते हुए मैडोना ने इस बात पर जोर दिया कि दुनियाभर के बच्चे सभी के हैं, चाहे उनका बैकग्राउंड या मान्यता कुछ भी हो। उन्होंने इन निर्दोष जिंदगियों के लिए मानवता की साझा जिम्मेदारी पर जोर दिया।

शिकागो में हाल ही में एक दुखद घटना हुई थी, जहां एक 6 साल के लड़के वाडिया अल-फयूम को उसके धर्म के कारण बेरहमी से चाकू मार दिया गया था, उसे मैडोना ने घृणित अपराध करार दिया। उन्होंने लोगों से इस अंधेरे के बीच अपनी मानवता को बनाए रखने की रिक्वेस्ट की।

मैडोना ने फैंस से की रिक्वेस्ट

मैडोना ने अपने फैंस से कहा, ‘हम सभी मोमबत्तियां हैं, हम दुनिया में रोशनी ला सकते हैं। अगर हम पर्याप्त रोशनी जलाएं तो उदारता और एकता की सामूहिक चेतना बदल जाएगी। कोई राजनेता नहीं, कोई कानून नहीं, कोई प्रतिबंध नहीं, कोई जमीन दी या ली नहीं गयी। हम, अपनी चेतना से, दुनिया को बदल सकते हैं।’

इजरायल में फंस गई थी नुसरत

मालूम हो कि इजरायल पर फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने रॉकेट दाग दिए थे। इस आतंकी हमले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा फंस गई थीं। वो एक इवेंट में शामिल होने के लिए इजरायल गई थीं। काफी मशक्कत के बाद उन्हें वहां से निकाला गया और वो भारत वापस लौट सकीं।

मधुरा की बहन-जीजा का कत्लेआम

वहीं, टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक की कजिन सिस्टर और जीजा का हमास के आतंकियों ने कत्लेआम कर दिया। दो छोटे बच्चों के सामने उनकी हत्या कर दी। मधुरा ने सोशल मीडिया पर बताया कि यहूदी होने की वजह से और इजरायल का समर्थन करने के कारण उन्हें भी धमकी मिल रही है।