लखनऊ के आरिफ को भेजा गया आगरा से झांसी जेल, नाम बदल कर शादी करने और धर्मातरण का है आरोप

Agra Zone

(www.arya-tv.com) धर्मांतरण और दुष्कर्म व हत्या के प्रयास के आरोप में जिला जेल में बंद लखनऊ के आरिफ हाशमी को प्रशासनिक आधार पर झांसी जेल स्थानांतरित किया गया है। आगरा जिला जेल में छह महीने से बंद आरिफ पर आरोप है कि उसने आदित्य बनकर आगरा की होटल व्यवसाई को अपने जाल में फंसाया।

सदर थाने में इस वर्ष होटल व्यवसाई ने लखनऊ के रहने वाले आरिफ हाशमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरिफ के खिलाफ पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्मातरण प्रतिषेध अधिनियम, दुष्कर्म, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। होटल व्यवसाई के अनुसार आरिफ से उसकी मुलाकात लखनऊ में एक कार्यक्रम के दाैरान हुई थी।

ऐशबाद के रहने वाले आरिफ हाशमी ने अपना नाम आदित्य आर्या और खुद को टिंबर व्यवसाई बताया था। अपने साथ व्यापार करने का लालच देकर उसके घर पर आना-जाना शुरू कर दिया। साजिश के तहत एक दिन उसके माथे पर टीका लगा यह दर्शाया कि वह उसकी मांग भर रहा है। जिसके फोटो खिंचवा लिए।

जिसे सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी देकर आरिफ उर्फ आदित्य उसका आर्थिक व शारीरिक शोषण करने लगा। उसके होटल पर भी कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित आरिर्फ हाशमी उर्फ आदित्य को इस साल जुलाई में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

आरोपित की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को अदालत खारिज कर चुकी है। जेल में रहने के दौरान आराेपित पर वादिया को धमकी देने भी आरोप है। जिसकी शिकायत प्रशासन में करने पर उसे झांसी जिला जेल में स्थानांतरित किया गया है।

विचाराधीन बंदी आरिफ हाशमी को प्रशासनिक आधार पर आगरा से कड़ी सुरक्षा में झांसी जिला जेल स्थानांतरित किया गया है।