शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 50 करोड़ से बनेगा नया एकेडमिक ब्लॉक

Business Lucknow

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ की डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल की बैठक में अहम निर्णय लिए गए है।फैकल्टी के खाली पड़े 115 पदों पर भर्ती के रिक्रूटमेंट के लिए एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है।जल्दी ही एडवर्टाइजमेंट निकालकर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया शुरु की जाएगी।कुलपति प्रो.आरकेपी सिंह की अगुवाई में हुई बुधवार को हुई बैठक में कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया।

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमित सिंह के अनुसार ने फैकल्टी हायरिंग में ट्रांसपेरेंसी लाने के मकसद से आनलाइन आवेदन के साथ ही इंटरव्यू के दौरान वीडियो रिकॉर्डिग भी किए जाने का निर्णय लिया गया है।इसके अलावा इंग्लिश डिपार्टमेंट के प्रो.विनोद कुमार सिंह को आर्ट्स व म्यूजिक डिपार्टमेंट का डीन बनाया गया है।यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल ने डा.अखिलेश कुमार व डा.विजय वर्मा व डा.सौम्या शंकर के वेतन प्रोन्नति को भी मंजूरी दी है।यूनिवर्सिटी में स्थापित लिंब सेंटर को सक्रिय करने व नए सत्र से मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र समेत आठ नए विभागों के संचालन पर बैठक में मुहर लगाई गई। इन सभी कोर्स में साल 2022 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

49.50 करोड़ से बनेगा नया एकेडमिक ब्लॉक –

कार्य परिषद ने विवि परिसर में 49.50 करोड़ रुपये की लागत से नया एकेडमिक ब्लॉक बनाने का निर्णय लिया गया। परिसर में पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक की दिव्यांग फ्रेंडली आधुनिक शाखा खुलेगी। दिव्यांगों की हर समस्या का बैंक में समाधान होगा। वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा संचालित है।

ऑनलाइन प्लेसमेंट सेल को देंगे मजबूती –

कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने पर जोर है।कोरोना संक्रमण काल में मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से आनलाइन साक्षात्कार लेकर स्टूडेंट्स को नौकरी दिलाई गई। आने वाले समय में आनलाइन प्लेसमेंट को और सक्रिय किया जाएगा।