अब लखनऊ का यह पार्क नहीं रहा फ्री, एंट्री के लिए देने पड़ेंगे इतने रुपए, जानें न्यू रेट

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में एक बेहद खूबसूरत ऐसी जगह थी, जहां पर बच्चे हों या बड़े, युवा हों या बुजुर्ग सभी जाते थे और वहां फ्री एंट्री मिलती थी. लेकिन, अब अगर आप इस पार्क में जाएंगे तो, आपको इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको बता दें कि यह पार्क गोमती रिवर फ्रंट है, जो अभी तक एकदम फ्री था.अभी तक यहां पर प्रवेश करना एकदम फ्री हुआ करता था. लेकिन, अब लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से प्रति व्यक्ति 10 रूपए का टिकट लगा दिया गया है. अब यहां पर आपको प्रवेश करने के लिए टिकट लेना होगा. बच्चे हों या बड़े सभी के लिए प्रवेश टिकट 10 रुपए है. टिकट काउंटर के लोगों ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से ही गोमती रिवर फ्रंट पर टिकट लगाया गया है.

जानकारी न होने से हो रही परेशानी
यहां पर प्रतिदिन घूमने के लिए आने वालों की संख्या 100 से ज्यादा है. रविवार के दिन यहां पर पर्यटकों की तादाद अधिक होती है. ऐसे में टिकट लग जाने की जानकारी न होने की वजह से रविवार को लोगों को बहुत परेशानी हुई. अचानक से रिवर फ्रंट पर टिकट लग जाने की वजह से लोग परेशान नजर आए. किसी को भी वहां पर टिकट की कीमत नहीं पता थी.

पार्किंग पर भी लगा टिकट
गोमती रिवर फ्रंट जो कि गोमती नगर में गोमती नदी के ठीक किनारे बसा हुआ है. इसमें प्रवेश करने से पहले आपको 10 रूपए का टिकट तो लेना होगा, साथ ही पार्किंग फ्री भी देनी होगी. अब यहां पर दो पहिया वाहन के लिए 10 रूपए और चार पहिया वाहन के लिए 20 रूपए का पार्किंग टिकट लेना अनिवार्य हो गया है.