बस्ती की बेटी और बहू , लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया ने बस्ती के हृदयरोगियों के लिए वरदान बने अस्पताल को सराहा

Lucknow
  • बस्ती के बेटी और बहू, लखनऊ की ऐतिहासिक प्रथम महिला महापौर बनने वाली संयुक्ता भाटिया ने बस्ती प्रवास के दौरान जनपद बस्ती के स्टेशन रोड स्थित पहले हृदय रोगियों के अस्पताल “ताहिरा अस्पताल” का भ्रमण किया।

(www.arya-tv.com)संयुक्ता भाटिया ने बताया कि बस्ती में पहले कोई भी हृदय का अस्पताल नहीं था। लोग इमरजेंसी पड़ने पर मरीज को लेकर गोरखपुर अथवा लखनऊ भागते थे। परंतु इस अस्पताल के बन जाने से बस्ती के लोगों को इमरजेंसी एवं आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार से लेकर पूरे ठीक होने तक की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। जो कि यहां के लोगों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो रहा है, इससे कई मरीजों की जीवन की रक्षा की जाना संभव हो सका। पहले इधर उधर भागने में समय व्यर्थ होता था और उन जीवन रक्षक पलों में समुचित और आवश्यक इलाज यही उपलब्ध हो जाने से यह अस्पताल जीवन दयानी बन गया है।

मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मां श्रीमती अनुसुइया गिरोत्रा को जब हार्ट अटैक आया वह बहुत चिंतित हो गई थी और लखनऊ में सब प्रबंध करा दिया था, परंतु इसी अस्पताल में उनकी माँ को समुचित इलाज प्राप्त हो गया और वह ठीक हो गयी। इससे प्रसन्न होकर संयुक्ता भाटिया ने यहां का भ्रमण किया और यहां की व्यवस्थाओं के लिए अस्पताल प्रबंधक ज़ुबैर अहमद सहित अस्पताल संचालकों का आभार व्यक्त किया।

वही अस्पताल प्रबंधक ज़ुबैर अहमद ने बताया कि बस्ती जनपद में कई दशकों से एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ नही तैनात था जिससे तत्काल इलाज न मिलने से लोगो को मौत का सामना तक करना पड़ता था। ताहिरा अस्पताल मरीज़ों के बेहतर इलाज के लिए खोला गया। जिसमें वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुहैल विगत 4वर्षों से मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है । उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में हज़ारो हार्ट से जुड़े मरीज़ों को देखकर उन्हें बेहतर इलाज देकर स्वस्थ किया गया।