आज लखनऊ में जॉब फेयर डे:108 कंपनियां 13 हजार युवाओं को देंगी रोजगार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और आईटीआई अलीगंज आज यानी 16 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन कर रहा हैं। रोजगार मेले में 108 कंपनियां करीब 13 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य लेकर शामिल होंगी।

इस दौरान व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा, निदेशक आंद्रा वामसी और सेवायोजन के निदेशक हरिकेश चौरसिया भी मौजूद रहेंगे।

45 हजार तक का जॉब ऑफर

आईटीआई के जिला समन्वयक और प्राचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार उत्सव में 108 से अधिक कम्पनियों शामिल होंगी। 13 हजार 381 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रोजगार देने वाली कंपनी में वेतन 8 हजार से 45 हजार तक मिलेगा। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 साल निर्धारित हैं।

इस क्वालिफिकेशन के लोग हो सकेंगे शामिल

जॉब फेयर में शामिल होने के लिए हाईस्कूल,इंटरमीडिएट, आईटीआई डिप्लोमा या ग्रेजुएट, बीटेक या पीजी पास अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं।इसके अलावा कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी भी प्रतिभाग कर सकते है।

ऐसे हासिल करें जानकारी

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एमए खान ने बताया कि रोजगार मेले सम्बन्धी अधिक जानकारी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक फोन नम्बर 0522-7118462 व 8840249536 पर व्हाट्सएप या मैसेज कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।