लखनऊ: 366 दिन में कितना बदलेगा शहर? बढ़ेंगी सुविधाएं, घटेगा मुश्किलों का ट्रैफिक

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए यह साल कई नई उम्मीदों को लेकर आया है। नया साल 366 दिन का होगा। इन 366 दिनों में शहर में कई नई सुविधाएं बढ़ने की उम्मीद है। एलयू में कृषि संकाय का तीसरा कैंपस शुरू हो सकता है तो शहर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 16 हजार सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे।

इसी तरह आउटर रिंग रोड के साथ मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर भी ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा। इससे शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। भरवारा क्रॉसिंग, अनूपगंज, केशरीखेड़ा और पारा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

वहीं, आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इकाना स्टेडियम के पीछे गोमती, सुलतानपुर रोड और किसान पथ के बीच करीब 5000 एकड़ में नई टाउनशिप विकसित हो सकती है। नए साल में मोहान रोड, सुलतानपुर रोड और नई जेल रोड योजना का भी पंजीकरण खुलने की उम्मीद है।

शिक्षा: कैंपस में बढ़ेगी सहूलियत

  • एलयू में कृषि संकाय के लिए तीसरा कैंपस शुरू होने के आसार।
  • एलयू में 59.17 करोड़ से बनेगी हाईटेक लाइब्रेरी। यहां पहला स्वदेशी एस्ट्रोनॉमी रिसर्च सेंटर भी बनेगा।
  • एलयू के विदेश में भी कैंपस की खुल सकते हैं। नेपाल से बातचीत जारी है।
  • बांग्लादेश, स्पेन, पोलैंड और रूस के दौरे पर प्रतिनिधिमंडल जाएगा।
  • एलयू में ऑनलाइन व दूरस्थ माध्यम से भी पढ़ाई शुरू हो सकती है।
  • ओडीओपी से जुड़े कोर्स और एग्जीक्यूटिव एमबीए भी शुरू चलेगा।
  • बीबीएयू में लेक्चर थियेटर कॉम्प्लेक्स बनने की उम्मीद। नया मेनगेट बनेगा। नए गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल भी मिलने की उम्मीद है।
  • एकेटीयू में वर्किंग प्रफेशनल्स के लिए बीटेक कोर्स शुरू होगा।
  • डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 48 करोड़ से गर्ल्स हॉस्टल बनेगा।

नगर विकास: नए निर्माण दूर करेंगे दिक्कत

  • चिनहट के उत्तरधौना में नया कान्हा उपवन खुलेगा, जहां गायों की देखरेख की जाएगी।
  • नगर निगम के नए मुख्यालय की नींव रखी जाएगी।
  • चार मियावाकी पार्क से पर्यावरण संरक्षित किया जाएगा।
  • डीजीपी आवास के पास नए एसटीपी प्लांट की शुरुआत होगी।
  • सरोजनीनगर में स्टेडियम का होगा निर्माण।
  • 84 हेल्थ एटीएम की औपचारिक शुरुआत होगी।
  • डॉग्स के लिए चिनहट में नए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की शुरुआत होगी।
  • पालतू डॉग्स के लिए हाटेक कार्ड मिलना शुरू होगा।
  • केडी सिंह बाबू स्टेडियम का जीर्णोद्धार पूरा होगा।
  • स्मार्ट सिटी में बनेगा सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर।
  • सेफ सिटी के तहत स्ट्रेटजिक सीसीटीवी इंस्टॉल होंगे।
  • यूपी दर्शन पार्क खुल जाएगा।
  • नादरगंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर का शूटिंग रेंज बनेगा।
  • कैसरबाग चौराहे के आसपास की इमारतों का रंग एक जैसा होगा।
  • किला मोहम्मदी ड्रेन को शुरू करने से जलभराव की समस्या दूर होगी।
  • जोन 3 में नए जोनल दफ्तर के साथ बुजुर्गों के लिए रीहैबिलिटेशन सेंटर तैयार हो जाएगा।

पुलिस: ट्रैफिक जाम से छुटकारा

  • ई- रिक्शा चालकों की मनमानी होगी खत्म। जोनवार होगा संचालन।
  • राजधानी को मिलेगा एक और थाना। कुल 53 थाने हो जाएंगे।
  • ट्रैफिक पुलिस को मिलेंगे और संसाधन। वाहनों टो करने के लिए ली जाएंगी क्रेन।
  • ईओडब्ल्यू सेल पूरी तरह शुरू होगी। टीम को दो बार ट्रेनिंग देकर शुरू करवाई जाएगी जांच।
  • ऑटो टेंपो स्टैंड का होगा निर्धारण। ट्रैफिक सुधारने के लिए चलेंगे कई अभियान।
  • 16 हजार सीसीटीवी कैमरे शहर के अलग-अलग हिस्सों में इंस्टॉल किए जाएंगे।
  • चिकित्सा- स्वास्थ्य: बढ़ेंगे इलाज के इंतजाम
  • पीजीआई में शुरू होगा अडवांस डायबिटिक सेंटर। एक ही छत के नीचे
  • डायबीटीज के मरीजों को मिलेगा पूरा इलाज।
  • लोहिया संस्थान में शुरू होगा लिवर ट्रांसप्लांट सेंटर।
  • केजीएमयू में शुरू होगा ट्रॉमा-2, मरीजो को आसानी से मिलेगा इलाज।
  • कैंसर संस्थान में शुरू होगी 350 बेड की नई बिल्डिंग। मरीजो की भर्ती होगी दोगुनी।
  • बच्चों के दिल के इलाज के लिए पीजीआई में बनेगा सेंटर फॉर एक्सिलेंस।
  • प्रदेश का पहला सेंटर जहां बच्चों के दिल की सभी सर्जरी होगी।

डेवेलपमेंट: नई योजनाओं पर नजर

  • मोहान रोड योजना में बुकिंग शुरू हो सकती है।
  • सुलतानपुर रोड योजना भी लॉन्च होने के आसार।
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में मोशन चेयर और म्यूजिकल वॉटर स्क्रीन चालू होगी।
  • अवैध निर्माण रोकने के लिए सेटेलाइट से निगरानी शुरू होगी।
  • भरवारा क्रॉसिंग, अनूपगंज, केशरीखेड़ा और पारा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा।
  • अर्जुंनगंज में सड़क का चौड़ीकारण का शुरू होगा। चौराहों का सुंदरीकारण भी होगा।
  • आउटर रिंग रोड का निर्माण पूरा होने के बाद मार्च से वाहनों का आवागमन शुरू होगा।
  • गोमतीनगर के विराज खंड में बुजुर्गों के लिए सेकंड इनिंग होम बनेगा।
  • पॉलिटेक्निक से मुंशीपुलिया फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होगा।
  • कानपुर रोड स्थित सेक्टर डी में बनकर तैयार स्टेडियम शुरू होगा।
  • प्रबंधनगर और एजुकेशन सिटी विकसित होगी।
  • शहर के छह तालाबों का सुंदरीकरण होगा।

जिला प्रशासन: खुलेंगे नए द्वार

  • अटल आवासीय विद्यालय में इस साल कक्षा 6 और कक्षा 9 के दाखिले खुलेंगे।
  • सरोजनीनगर और अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में एसटीपी और नाला निर्माण का काम पूरा होगा।
  • परिवार रजिस्टर डिजिटल किया जाएगा।