लखनऊ में अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती का दूसरा दिन:UP और उत्तराखंड की बेटियां हुई शामिल

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी और उत्तराखंड की बेटियों ने लखनऊ में महिला सैन्य पुलिस रैली के दूसरे दिन दौड़ लगाई। एडीजी रिक्रूटमेंट (यूपी और उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बताया कि 6 दिसंबर तक भर्ती रैली के आयोजन के बाद 10 दिसंबर तक सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का मेडिकल किया जाएगा। पहले दिन जहां 945 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 299 कैंडिडेट्स के लिए पहुंचे थे। वहीं, दूसरे दिन यह संख्या बढ़ी हैं।

1600 मीटर की लगाई दौड़

शहर में पड़ रही सर्दी भी सेना पुलिस में भर्ती के लिए शामिल हो रही बेटियों के हौसलों के आगे बेअसर रही। मिलिट्री पुलिस में अग्निवीर सैनिक ड्यूटी बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगाने में तकरीबन 8 मिनट का समय लगा। इस बीच जिन्होंने कम समय में दौड़ पूरी की। वही क्वालीफाई करने में कामयाब रही।

बेंगलुरु में होगी ट्रेनिंग

अग्निवीर महिला सेना भर्ती के लिए इस बार पंजीकरण की रिकॉर्ड संख्या देखी गई। चयन के बाद सेलेक्टेड उम्मीदवारों को देशभर में सक्रिय ड्यूटी पर तैनात किए जाने से पहले कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर, बेंगलुरु में प्रशिक्षण दिया जाएगा।