एल. एंड. टी. ने कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में मिलाए राष्ट्र के साथ कदम

Business

(www.arya-tv.com)देश के प्रमुख प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवाओं के समूह लार्सन एंड टुब्रो ने कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में काॅर्पोरेट कंपनियों के योगदान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सामुदायिक कल्याण योजनाएं शुरू करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने की पेशकश की है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सहयोग के लिए की गई अपील का जवाब देते हुए कंपनी ने पी. एम. केयर्स फंड में ₹150 करोड़ का योगदान करने की घोषणा भी की है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के तहत कंपनी ने नियंत्रण प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए लाॅकडाउन की अविध के दौरान 1,60,000 ठेका मजदूरों को वेतन आदि का भुगतान करने और श्रम शिविरों में भोजन और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए ₹500 करोड़ का फंड तैयार किया है। इस महामारी से लड़ने के लिए कंपनी की तैयारियों पर टिप्पणी करते हुए लार्सन एंड टुब्रो के ग्रुप चेयरमैन श्री ए एम नाइक ने कहा, ‘‘एल. एंड. टी. हमेशा जरूरत के समय राष्ट्र के साथ खड़ा हुआ है। हम तत्काल फंडिंग के माध्यम से कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में अपने देश की मदद कर रहे हैं, साथ ही हमने अन्य कई कल्याणकारी कदम भी उठाए हैं, जिनमें अपने ट्रेनिंग स्कूलों को आइसोलेशन सेंटर्स में बदलने का फैसला भी शामिल है। अपनी इंजीनियरिंग और निर्माण विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए हम इस संकट से निपटने में अधिकारियों की मदद करने के लिए भी तत्पर हैं।

एल. एंड. टी. कंपनी-स्वामित्व वाले अपने सभी प्रशिक्षण केंद्रों और अन्य चुनिंदा प्रतिष्ठानों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने पर भी विचार कर रहा है। कंपनी कोविड- 19 रोगियों के उपचार में लगे अस्पतालों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल उपकरण की आपूर्ति करने के लिए भी प्रयास कर रहा है। कंपनी ने अपने सामुदायिक स्वास्थ्य और चिकित्सा केंद्रों के 24ग्7 का उपयोग करने और मरीजों को निकटतम अस्पतालों में पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस का उपयोग करने की भी पेशकश की है।लार्सन एंड टुब्रो की एक व्यावसायिक इकाई एलएंडटी स्मार्ट वल्र्ड एंड कम्युनिकेशन ने मुंबई, पुणे, नागपुर, प्रयागराज, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम, हैदराबाद सहित 20 से अधिक प्रमुख शहरों में स्मार्ट टैक्नोलाॅजी स्थापित की हैं। ये प्रौद्योगिकियां विभिन्न राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों को कोविड- 19 महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ने में मदद करेंगी।