जियो फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयर में आज लगातार पांचवे दिन लोअर सर्किट, शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला

Business

(www.arya-tv.com) भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुला। बाजार में कमजोरी की वजह वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट होना है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखा जा रहा है। सेंसेक्स 452.68 अंक गिरकर 64,799.66 अंक और निफ्टी 125.95 अंक गिरकर 19,260.75 अंक के निचले स्तर पर खुला।

जियो फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयर में आज लगातार पांचवे दिन लोअर सर्किट देखने को मिला और इस कारण शेयर का भाव 205.15 रुपये पर पहुंच गया है।

आज ऑयल और गैस इंडेक्स को छोड़कर एनएसई के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दबाव मेटल, आईटी, सरकारी बैंक, रियल्टी और मीडिया के शेयरों पर देखा जा रहा है।

इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एसबीआई, एचयूएल, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस,एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम और एक्सिस बैंक का का शेयर गिरावट के साथ काम कर रहा है। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और रिलायंस के शेयर में तेजी देखी जा रही है।

एशिया में सियोल,टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए थे। आज बाजार की नजर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड के चेयरमैन फॉवेल की ओर से दी गई कमेंट्री पर होगी। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.53 प्रति बैरल पर है। एफआईआई की ओर से गुरुवार को 1,524.87 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई है।

गुरुवार को सेंसेक्स 180.96 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,252.34 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 57.30 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,386.70 पर क्लोज हुआ।