लॉस एंजेलेस के जंगल में लगी आग हुयी बेक़ाबू, अब तक 26 की मौत

# ## International

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है तथा कई घर उजड़ गए हैं। मौसम विभाग विशेषज्ञों ने इस हफ्ते हवाओं के और तेज होने की आशंका जताई है, जिसको ध्यान में रखते हुए दमकल दल ने आग बुझाने की कोशिश और तेज कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 16 लोग लापता हैं.

अभी और भीषण होगी आग
मौसम वैज्ञानिक रिच थॉम्पसन ने कहा कि मंगलवार को आग के और प्रचंड होने की सम्भावना है। लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी सी मारोन ने कहा कि आग बुझाने के लिए पानी के 70 अतिरिक्त ट्रक पहुंच गए हैं।

कई और लोगों के लापता होने की आशंका
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि ईटॉन क्षेत्र में आग लगने की घटना में 12 लोगों के लापता होने की खबर है जबकि पैलिसेड्स से चार लोग लापता हैं। लूना ने कहा कि रविवार सुबह कई और लोगों के लापता होने की सूचना मिलने की आशंका है और अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि जिन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से ऐसे लोग कितने हैं जिनके लापता होने की सूचना दर्ज की गई है।