आसाधारण प्रतिभा के धनी और योग के क्षेत्र मे कीर्तिमान स्थापित कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले लखनऊ के विख्यात योग गुरु योगाचार्य पं नवीन को रविवार को दिल्ली के लाजपत भवन आडिटोरियम मे ऋषिकुल योगपीठ के तत्वावधान मे योग रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार योग गुरु नवीन को योग के क्षेत्र मे अहम योगदान और समाज सेवा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। वर्तमान मे योग गुरु नवीन लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल मे नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भी कार्यरत है और गर्भवती महिलाओ को निःशुल्क योग भी करवाते है। इसके साथ-साथ वे स्कूलों, कालेजो अस्पतालों और संस्थानों मे योग के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कैम्प भी लगाते है। बुड्ढेश्वर मंदिर मे अनवरत योग कक्षाओं का भी संचालन इनके द्वारा किया जा रहा है।
