लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय को नई दिल्ली में आरोग्यमंथन अवार्ड से सम्मानित किया गया

Lucknow

(www.arya-tv.com)  एलडीए कॉलोनी में स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय को नई दिल्ली में आरोग्यमंथन अवार्ड से सम्मानित किया गया व आभालिंकेज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

आरटीआई एक्टिविस्ट ज्ञानेश पांडे ने बताया यह वही लोकबंधु अस्पताल है, जहां एक समय ऐसा भी था कि मरीज एवं उनके तीमारदार जाने से घबराया करते थे परंतु वर्तमान समय में यहां प्रतिदिन लगभग 2500 से 3000 मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं।

मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि लोकबंधु अस्पताल वर्तमान समय में जिस शीर्ष पर पहुंचा है, उसमें कई लोगों का योगदान है परंतु मुख्य रूप से अस्पताल की समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में सोचकर जिन्होंने एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का कार्य किया, वे हैं यहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0अजयशंकरत्रिपाठी ज्ञानेश पांडे मुखर होकर उनकी प्रशंसा करते है

बताते चलें कि उक्त अवार्ड डॉ0 अजय शंकर त्रिपाठी को दिया गया। डॉ0 त्रिपाठी की कार्यशैली किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। इतने व्यस्त अस्पताल को वे कितनी सहजता के साथ संचालित करते हैं, इस बात के लिये उन्हें जितना ही साधुवाद दिया जाए, वह कम ही है।

वे व्यक्तिगत स्तर पर मरीजों की समस्या का संज्ञान लेते हैं, जो कि उनके धैर्य का परिचायक है। ईश्वर करें कि देश के समस्त अस्पतालों को डॉ0 त्रिपाठी जी जैसे ही प्राधिकारियों/डॉक्टरों का सान्निध्य प्राप्त हो।