पैथोलॉजी के एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू

Lucknow

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के एलडीए कॉलोनी स्थित लोक बंधु अस्पताल में बुधवार शाम को बड़ी दुर्घटना होने से बची। शाम को अचानक से अस्पताल के पैथोलॉजी में आग लगी गई। आग से फैले धुएं से वहां पर हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला। उसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि एसी में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी।

राजधानी के बड़े अस्पतालों में गिने जाने वाले लोकबंधु में बुधवार को एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर स्थित पैथोलॉजी में लगी। आग से फैले धुएं से वहां पर हड़कंप मच गया। आनन फानन मेंफायर प्रिवेंशन टीम मौके पर पहुंची।

अस्पताल प्रशासन भी स्थिति सामान्य करने में जुटा।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ देर बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अस्पताल में लगी आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है।

मौके पर पहुंचीं फायर बिग्रेड –

अस्पताल में आग लगने की खबर से कर्मचारी और अस्पताल में मौजूद लोग बाहर की ओर भागने लगे।इस बीच कुछ कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं कर सके।आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला।उसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

अस्पताल की सीएमएस डॉ अमिता यादव ने बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण पैथोलॉजी में आग लगी,पर इस पर काबू पा लिया गया है।इस दौरान कोई हताहत नही हुआ है।एसी के अलावा कोई बड़ा नुकसान भी नही हुआ है।