कोरोना का कहर: बिहार में 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

# ## National

बिहार में एक बार फिर कोरोना के चलते लॉकडाउन को 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। गृह विभाग ने इसको लेकर सोमवार को आदेश जारी किया। इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया आदेश ही प्रभावी होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त तक के लिए जो आदेश जारी किया गया था, उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया है।

हालांकि इन सबके बीच व्यवसायिक और निजी संस्थानों को खोलने की इजाजत दी गई है। इतना ही नहीं कर्मचारियों की संख्या 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 कर दी गई है।

बिहार में कोरोना के 103844 मरीज़ सामने आ चुके हैं, जिसमे 31059 केस एक्टिव हैं। अब तक 461 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 72324 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।