प्रयागराज के तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ताला:हॉस्पिटल पर कार्रवाई, DM ने दिया निर्देश

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के तीन बड़े अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड बंद करने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं। इसमें सिविल लाइंस स्थित BJP नेता डॉ. बीबी अग्रवाल के सृजन अस्पताल का भी नाम शामिल है। इसके अलावा झलवा स्थित एमजीएम हॉस्पिटल और कोरांंव में संचालित सुकृत हास्पिटल के अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। अल्ट्रासाउंड सेंटरों के नोडल अधिकारी डॉ. अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि इन तीनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों ने पांच साल पूरे होने के बावजूद अपने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया। जबकि नियम है कि प्रत्येक पांच साल में अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पंजीयन नवीनीकरण कराना अनिवार्य होता है। उन्होंने कहा कि एक माह पहले ही ही नवीनीकरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहिए था लेकिन तीनों अस्पतालों की ओर से लापरवाही की गई है।

26 नए अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मिली मंजूरी

जिला सलाहकार समिति की बैठक में प्रयागराज में 26 नए अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने की मंजूरी दी गई, इसी तरह 11 पुराने सेंटरों के नवीनीकरण की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा समिति के समक्ष चार सेंटरों के लिए संचालकों ने अपने सेंटर के स्थान परिवर्तन के लिए आवेदन दिया था जिसकी स्वीकृति दे दी गई है। डॉ. एके तिवारी ने बताया कि जनपद करीब 250 अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन्हें प्रत्येक पांच साल पर पंजीकरण का नवीनीकरण कराना अनिवार्य होता है लेकिन यह तीन बड़े अस्पताल हैं जहां पर अल्ट्रासाउंड सेंटर के पंजीयन का समय बीतने के बावजूद नवीनीकरण नहीं कराया गया।