Live Varanasi Pm modi: Pm मोदी, आधुनिक एक्टिविट से किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

# ## National UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) जब किसी क्षेत्र में आधुनिक एक्टिविटी का विकास होता है तो इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे किसानों को भी होता हैै। बीते वर्षों में निरंतर प्रयास हुआ है के गांवों में आधुनिक सड़कों के साथ-साथ भंडारण की कोल्ड स्टोरेज की आधुनिक व्यवस्थाएं खड़ी की जाए हाल में इसके लिए एक लाख करोड़ स्पेशल फंड भी किसानों के लिए बनाया गया इसी साल देश के इतिहास में पहली बार चलते फिरते कोल्ड स्टोरेज यानी किसान रेल शुरू की गई है।

इन प्रयासों से किसानों को नई बाजार मिल रहे हैं बड़े शहरों तक उनकी पहुंच और बढ़ रही है और इसका सीधा प्रभाव यह पढ़ रहा है यानी कि उनकी आय पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है वाराणसी पूर्वांचल में ही जो बेहतरीन इन्फ्राट्रक्चर तैयार हुआ है। उसका बहुत अधिक लाभ इस पूरे क्षेत्र को हुआ है वाराणसी में पेरिशेबल कारपोरेट सेंटर बनने के कारण अब यहां के किसानों को फल और सब्जियों को स्टोर करके रखने और उनको आसानी से बेचने की बहुत बड़ी सुविधा मिली स्टोरेज कैपेसिटी के कारण पहली बार यहां के किसानों की उपज बड़ी मात्रा में विदेशों में निर्यात हो रही है आज बनारस का लंगड़ा और बनारस की दशहरी आम लंदन और मिडिल ईस्ट में अपनी खुशबू बिखेर रहा है।

बनारस की आम की डिमांड विदेशों में भी निरंतर बढ़ रही है अब यहां जो पैकेजिंग की सुविधाएं तैयार हो रही हैं उस वजह से पैकिंग के लिए दूसरे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं रही आम के अलावा इस साल यहां की ताजा सब्जियां भी दुबई और लंदन पहुंच रही हैं यह कार्य हवाई मार्ग से हुआ या नहीं बेहतर हवाई सेवाओं को सीधा लाभ यहां से छोटे से छोटे किसानों को हो रहा है।

गंगा जी पर जो देश का पहला किसानों की उपज के ट्रांसफर के लिए अधिक से अधिक कैसे हो इस पर भी काम हो रहा है सरकार के प्रयासों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से किसानों को कितना लाभ हो रहा है इसका एक बेहतरीन उदाहरण चंदौली का काला चावल ब्लैक प्राइस है यह चावल चंदौली के किसानों के घरों में समृद्धि लेकर आ रहा है।