बाजार में लिस्टिंग की धूम:बाजार में इस हफ्ते 4 शेयरों की लिस्टिंग, अनुपम रसायन में रिटर्न संभव

Business

(www.arya-tv.com)यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा होगा। एक ओर निवेश के लिए बार्बीक्यू नेशन का IPO खुलेगा, तो दूसरी ओर शेयर बाजार में चार शेयरों की लिस्टिंग होगी। आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं शेयर बाजार में इस हफ्ते किस तारीख को कौन सा शेयर लिस्ट होगा

हफ्ते की शुरुआत में 22 मार्च यानी सोमवार को क्राफ्ट्समैन के शेयर अलॉट होंगे। शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले ग्रे मार्केट में एक शेयर का भाव इश्यू प्राइस से 35 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह 15 मार्च को 170 रुपए की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। क्राफ्ट्समैन और लक्ष्मी ऑर्गैनिक के शेयरों की लिस्टिंग 25 मार्च को होगी।

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 23 ार्च को अलॉट होंगे
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 23 मार्च को अलॉट होंगे। ग्रे मार्केट में शेयर इश्यू प्राइस से 2-4 रुपए ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका इश्यू प्राइस 86-87 रुपए रहा था। यानी इसकी लिस्टिंग करीब 90-95 रुपए के भाव पर लिस्ट हो सकता है। कंपनी ने IPO के जरिए 1,175 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें 800 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर और OFS के जरिए 375 करोड़ रुपए के शेयर जारी किए गए। इसका IPO 2.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

अनुपम रसायन का शेयर ग्रे मार्केट में 22% ऊपर
इस हफ्ते सबसे पहले अनुपम रसायन का शेयर 24 मार्च को लिस्ट होगा। इसका शेयर 680 रुपए के भाव पर लिस्ट हो सकता है, क्योंकि ग्रे मार्केट में शेयर 22% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका इश्यू प्राइस 553-555 रुपए तय किया गया था। यानी निवेशकों हर एक शेयर पर करीब 120-130 रुपए का फायदा होगा।

बार्बीक्यू नेशन का IPO 24 मार्च को खुलेगा
बार्बीक्यू नेशन का IPO इस साल का 17वां IPO होगा। यह 24 मार्च से खुलेगा। एक शेयर का भाव 498-500 रुपए तय किया गया है। कंपनी 453 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO में 180 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 54.6 लाख शेयर जारी होंगे। OFS में प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। यह पब्लिक इश्यू 24 मार्च से 26 मार्च के दौरान खुला रहेगा।

लक्ष्मी ऑर्गैनिक के शेयर से निवेशकों को हो सकता है जबरदस्त मुनाफा, 26 मार्च को होगा कल्याण ज्वैलर्स का शेयर
ग्रे मार्केट में चल रहे भाव के आधार पर लक्ष्मी ऑर्गैनिक का शेयर 200 रुपए के भाव पर लिस्ट हो सकता है, जिसका इश्यू प्राइस 129-130 रुपए है। इसकी लिस्टिंग के 25 मार्च को हो सकती है। वहीं, 26 मार्च को कल्याण ज्वैलर्स की लिस्टिंग 26 मार्च को होगी।

2021 में MTAR टेक और न्यूरेका का शेयर सबसे अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट
शेयर बाजार में 2021 में अब तक सबसे अच्छी लिस्टिंग MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयर की हुई, जो करीब 90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। इसी तरह न्यूरेका का शेयर भी इश्यू प्राइस से लगभग 60% की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ था। शेयर इश्यू प्राइस से जितनी बढ़त के साथ बाजार में लिस्ट होता है, उसे प्रीमियम कहते हैं। इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट होने पर डिस्काउंट कहा जाता है।

अप्रैल में आएगा मैक्रोटेक का IPO, 5000 करोड़ रुपए के इश्यू के लिए जोमैटो करेगा आवेदन
निवेशकों के लिए खास खबर ये है कि ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो भी 5,000 करोड़ रुपए के लिए IPO लॉन्च करेगा। कंपनी इसी साल अप्रैल में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन जमा करेगी। अप्रैल में ही मैक्रोटेक का भी IPO आएगा। 10 अप्रैल को लॉन्च होने वाले इश्यू के जरिए कंपनी 2,500 करोड़ रुपए जुटाएगी।