जॉनी वॉकर डेथ एनिवर्सरी:6वीं की पढ़ाई छोड़कर बस कंडक्टर बने फिर फिल्मों में मिला काम

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  एक ऐसा एक्टर जिसने कभी शराब नहीं पी पर गुरुदत्त ने उनका नाम पॉपुलर व्हिस्की ब्रांड के नाम पर रख दिया। जो बस कंडक्टर का काम करते हुए लोगों को इंटरटेन करते थे फिर बने बेहतरीन एक्टर और कॉमेडियन। आज बात हो रही है जॉनी वॉकर की।

आज जॉनी वॉकर की 19वीं डेथ एनिवर्सरी है। जॉनी वॉकर 50,60 और 70 के दशक के सबसे बेस्ट कॉमेडियन माने जाते थे। उन्होंने 4 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है। एक दौर ऐसा भी था जब जॉनी बस कंडक्टर का काम किया करते थे। फिर बाद में उन्होंने बेहतरीन कॉमेडियन के रुप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने अपने करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। जॉनी ऐसे पहले एक्टर थे जिन्होंने अपने लिए पर्सनल मैनेजर रखा था साथ ही वो ऐसे पहले एक्टर रहे हैं जिन्होंने संडे की छुट्टी लेना शुरू किया था। एक दौर ऐसा भी था जब जॉनी के गाने फिल्म में रखने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म निर्माता को ज्यादा पैसे दिया करते थे। फिल्म के मेकर्स लेखकों से अलग से जॉनी का रोल लिखवाया करते थे। जॉनी ही वो एक्टर रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में टैक्सी ड्राइवर्स की लैंग्वेज बोलना करना शुरू किया था। तो चलिए आज इस बेहतरीन एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी पर इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्सों पर नजर डालते हैं।

6वीं की पढ़ाई छोड़ बने बस कंडक्टर

जॉनी वॉकर का जन्म 11 नवंबर 1926 को हुआ था। वो 10 भाई बहनों में दूसरे नंबर के थे। उनका बचपन आम लोगों की तरह बीत ही रहा था कि एक दिन उनके पिता की नौकरी चली गई। ऐसे में उनके परिवार पर परेशानियों का पहाड़ टूट गया। इतना बड़ा परिवार और कमाई का कोई साधन नहीं होने के चलते उनका परिवार मुंबई में आकर शिफ्ट हो गया। मुंबई आने के बाद उनके पिता की पहचान से उनकी बस कंडक्टर की नौकरी लग गई। जॉनी को इस नौकरी से महीने के 26 रुपए मिलते थे। वो शुरू से ही हंसमुख इंसान रहे हैं सो इस काम को भी खूब मन से करते। उनका कॉमिक टाइमिंग भी कमाल का था। साथ ही वो एक्टर्स की मिमिक्री भी बेहद शानदार किया करते थे। ऐसे में सवारियों को बुलाने का उनका अंदाज इतना शानदार था कि लोग उनसे खुश हो जाते थे। वो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया करते थे। जॉनी को ये भी लगता था कि शायद कभी कोई फिल्म का डायरेक्टर उनसे इंप्रेस होकर उन्हें किसी फिल्म में कॉस्ट कर ले।

गुरुदत्त से शराबी बनकर मिले जॉनी

जॉनी ने फिल्म स्टूडियोज में जा-जाकर अपनी कुछ पहचान बना ली थी ऐसे में कुछ फिल्मों में उन्हें छोटे-मोटे रोल मिल जाया करते थे। इसी बीच एक रोज उनकी मुलाकात एक्टर बलराज साहनी से हुई। बलराज जॉनी की हंसाने की स्किल्स से खासा प्रभावित हुए और उन्हें गुरुदत्त से मिलने की सलाह दी। फिर जब बलराज ने जॉनी को गुरुदत्त से मिलवाया तो जॉनी उनसे शराबी बनकर मिले। इससे गुरुदत्त खासा नाराज हुए कि कोई शराब पीकर उनसे इस तरह मिल रहा है। फिर जॉनी ने जब बताया कि उन्होंने शराब नहीं पी है और वो एक्टिंग कर रहे थे, तब गुरुदत्त बेहद खुश हुए और उन्होंने उसी वक्त जॉनी को गले लगा लिया।

गुरुदत्त ने अपने फेवरेट व्हिस्की ब्रांड के नाम पर रखा “जॉनी” नाम

बचपन से जॉनी वॉकर का नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था और गुरुदत्त से मिलने से पहले तक लोग उन्हें उसी नाम से जानते थे, लेकिन जब जॉनी की गुरुदत्त से मुलाकात हुई तब उनकी शराबी के एक्टिंग ने गुरुदत्त को खासा इंप्रेस कर दिया। फिर क्या था गुरुदत्त ने उनका नाम अपने फेवरेट व्हिस्की ब्रांड के नाम पर “जॉनी वॉकर” रख दिया। जॉनी ने भी इसे दिल से अपनाया और अपना स्क्रिन नेम यही रख लिया।

गुरुदत्त ने “बाजी” में दिया काम

गुरुदत्त जॉनी की हंसाने की कला को जान चुके थे। इस दौरान वो फिल्म बाजी की शूटिंग में भी बिजी थे। ये गुरुदत्त के डायरेक्शन में बन रही पहली फिल्म थी साथ ही देव आनंद भी इस फिल्म से डेब्यू कर रहे थे, पर जॉनी के लिए इस फिल्म में कोई सीन नहीं लिखा गया था। ऐसे में जॉनी वॉकर के लिए गुरुदत्त ने अलग से सीन क्रिएट करवाया और इस तरह जॉनी को फिल्म बाजी में काम मिल गया। ये जॉनी के करियर की पहली फिल्म तो नहीं थी लेकिन स्क्रिन पर ज्यादा समय उन्हें इसी फिल्म के जरिए मिला था। इस फिल्म में जॉनी ने खुद को प्रूफ कर दिया। फिल्म में उनके कॉमिक सीन्स को खासी तारीफें मिलीं। फिर क्या था जॉनी गुरुदत्त की लगभग हर फिल्म में नजर आने लगे।