कोर्ट का आदेश:बसपा सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला

UP

(www.arya-tv.com)घोसी (मऊ) से बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी पर सोमवार रात को कैंट थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत ने सोमवार शाम को सुनवाई के बाद आदेश जारी किया। अदालत में सांसद अतुल राय के भाई पवन कुमार के ओर से धारा 156(3) के तहत आवेदन किया गया था। आवेदन में कहा गया था कि युवती ने दो अलग-अलग मामलों में डेट ऑफ बर्थ का विवरण अलग-अलग दिया है।

क्या था पूरा मामला

अतुल राय के वकील अनुज यादव ने बताया 2019 में युवती ने सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर लंका थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने हाई स्कूल के अंक पत्र के अनुसार डेट ऑफ बर्थ 10 जून 1997 दर्ज कराया था। वहीं एक पुराने मामले में 2015 में यूपी कॉलेज के तत्कालीन अध्यक्ष अमृतेश के खिलाफ शिवपुर थाने में भी मामला दर्ज कराया था। जिसमे जन्म तिथि 10 मार्च 1997 बताकर खुद को बालिग बताया था।

अनुज यादव ने बताया कि युवती ने जन्म तिथि के साक्ष्यों को लेकर कोर्ट और थाने को गुमराह किया था। जिसमें इसका साथी भी संलिप्त है। अदालत में सोमवार को सुनवाई के समय सभी साक्ष्यों को रखा गया। जिस पर कोर्ट का आदेश हुआ और युवती व उसके साथी पर केस दर्ज हुआ।