(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। योगी सरकार की ओर से लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों परफॉर्मेंस रिव्यू चल रहा है। इस क्रम में कई अधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी।
जनसमस्याओं से लेकर सरकारी योजनाओं को लागू करने में प्रभाव के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों को बदले जाने के कयास लग रहे थे। वहीं, कुछ अधिकारियों को प्रदर्शन के आधार पर की- पोस्ट पर तैनाती की भी तैयारी थी। यूपी सरकार प्रयागराज कुंभ 2025 को लेकर तैयारियों को शुरू कर दिया है।
इसके लिए कुंभ मेला के मेला अधिकारी के तौर पर आईएएस विजय किरन आनंद की तैनाती कर दी गई है। अभी वे स्कूल शिक्षा के प्रभारी महानिदेशक के पद पर तैनात थे। तमाम ट्रांसफर अधिकारियों को तत्काल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया गया है।
तीन जिलों में नए एसपी की तैनाती
यूपी सरकार की ओर से 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें से कई अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। वहीं, तीन जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। डॉ. कौस्तुभ को अंबेडकरनगर जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वपहीं, महाराजगंज में सोमेंद्र मीना को एसपी के रूप में तैनाती मिली है। वहीं, निपुण अग्रवाल को हाथरस जिले की कमान दी गई है। (इनपुट: अभय सिंह)
आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट
अधिकारी का नाम कहां थे कहां गए
- विजय किरण आनंद प्रभारी निदेशक, स्कूल शिक्षा मेला अधिकारी, कुंभ मेला
- कंचन वर्मा महानिरीक्षक, निबंधन महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
- डॉ. रुपेश कुमार माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन
- सुखलाल भारती विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग
- अनिल कुमार अपर खाद्य आयुक्त और सचिव, सतर्कता आयोग प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियां
- डॉ. विपिन कुमार मिश्रा अपर आवास आयुक्त अपर खाद्य आयुक्त और सचिव, सतर्कता आयोग
यूपी में ट्रांसफर किए गए आईपीएस अधिकारियों की सूची
अधिकारी का नाम कहां थे कहां गए
- के. सत्यनारायण एडीजी/आईजी सीबीसीआईडी एडीजी सीबीसीआईडी
- पवन कुमार एसीपी/पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट एसीसी प्रयागराज कमिश्नरेट
- मो. नेजाम अहमद एसपी, नियम एवं ग्रंथ/एसपी, पीटीएस मेरठ पीटीएस मेरठ पर 22 फरवरी को हुआ ट्रांसफर रद
- अरविंद मिश्र एसपी, कानपुर क्षेत्रीय अभिसूचना एसपी, यूपी पावर कॉरपोरेशन
- शैलेंद्र कुमार राय एसपी, आजमगढ़ क्षेत्रीय अभिसूचना एसपी, पीटीएस मेरठ
- चंद्र प्रकाश शुक्ला एसपी, सहकारिता प्रकोष्ठ एसपी, आजमगढ़ क्षेत्रीय अभिसूचना
- विपिन कुमार मिश्र डीआईजी, चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा डीआईजी, पीएसी वाराणसी
- भारती सिंह एसीपी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट डीआईजी, पीटीएस मेरठ
- अजय कुमार सिंह डीआईजी, पीएसी वाराणसी डीआईजी, चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा
- कल्पना सक्सेना एसपी, पीटीएस मुरादाबाद डीसीपी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट
- डॉ. कौस्तुभ एसपी महाराजगंज एसपी अंबेडकरनगर
- सोमेंद्र मीना एसीपी, आगरा पुलिस कमिश्नरेट एसपी महाराजगंज
निपुण अग्रवाल एसीपी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट एसपी हाथरस - अजीत कुमार सिन्हा एसपी अंबेडकरनगर एसपी साइबर क्राइम लखनऊ
- देवेश कुमार पांडेय एसपी हाथरस सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद