सावधान! लखनऊ में ओवर स्पीडिंग पर सीधे दर्ज होगी FIR, 9 जगहों पर लगाए गए स्पीडोमीटर

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ओवर स्पीडिंग और हिट एंड रन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वर्ष 2021 में जहां लखनऊ में 442 हिट एंड रन के मामले हुए तो वहीं 2022 में 361 हिट एंड रन के मामले दर्ज हुए. यही नहीं 2023 में भी इन मामलों की संख्या लगभग 100 से ऊपर है. लगातार बढ़ रहे हिट एंड रन के मामलों को देखते हुए राजधानी लखनऊ के पुलिस विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है.

लखनऊ के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ की उन 12 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जहां पर सबसे ज्यादा लोग तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे हैं. जहां पर हिट एंड रन के मामले सबसे ज्यादा होते हैं. इन 12 जगह पर स्पीडोमीटर लगा दिया गया है और जैसे ही कोई 100 की रफ्तार इन सड़कों पर लेकर जाता है उसका चालान होगा. एफआईआर दर्ज होगी और उसकी गाड़ी सीज होने के साथ ही उसके लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा.

इन जगहों पर लगाए गए स्पीडोमीटर
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है, जिस पर रफ्तार 100 या उससे ऊपर ले जाई जा सके. सभी सड़कों पर स्पीड 80 की गई है. इन सड़कों पर जो भी 100 की रफ्तार करेगा या उससे ऊपर लेकर जाएगा स्पीडोमीटर उनकी गाड़ी के नंबर से चालान कर देगा. फिर यह देखा जाएगा कि इसी गाड़ी ने कितनी बार ओवरस्पीड की है. अगर एक से ज्यादा बार ओवरस्पीड पाई गई तो एफआईआर दर्ज होगी.

दो एफआईआर दर्ज
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती दौर में 121 गाड़ियों को नोटिस जारी किया गया है. दो गाड़ियों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. 34 और गाड़ियों पर भी एक्शन लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन नौ स्थानों पर स्पीडोमीटर लगाए गए हैं. उनमें खुर्रम नगर, 1090 चौराहा, जनेश्वर मिश्र रोड, अवध चौराहा, बांग्ला बाजार से कैंट, तेलीबाग, इंदिरा नगर, अंबेडकर पार्क रोड, आईआईएम रोड, छठा मील और चिनहट के साथ ही गोमती नगर विस्तार हैं.

होगा बड़ा सुधार
उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि हर हफ्ते स्पीडोमीटर का पूरा आंकड़ा निकाल लिया जाएगा. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे लोगों में डर पैदा होगा और हिट एंड रन के मामलों में गिरावट होगी.

सबसे चर्चित रहा यह मामला
इसी 21 नवंबर को लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्वेता श्रीवास्तव का 10 साल का बेटा नैमिष जनेश्वर मिश्र पार्क के निकट स्केटिंग प्रैक्टिस के लिए गया था. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी, घायल बच्चे तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. यह मामला हिट एंड रन का सबसे चर्चित मामला रहा.