रिकॉर्डिस्ट डीओ भंसाली के निधन पर लता मंगेशकर ने जताया शोक

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)   हिंदी सिनेमा ने सोमवार को एक और दिग्गज शख़्सियत को खो दिया। जाने-मान साउंड रिकॉर्डिस्ट डीओ भंसाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 92 साल के भंसाली के निधन की जानकारी लता मंगेशकर ने दी और शोक व्यक्त किया।

लता ने ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए लिखा- हमारी इंडस्ट्री के बहुत मशहूर साउंड रिकॉर्डिस्ट डीओ भंसाली जी का आज निधन हुआ। यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। उन्होंने मेरे कई फ़िल्म गाने रिकॉर्ड किये। वो बहुत अच्छा रिकॉर्डिस्ट थे। मीनू कतरक जी, जिन्हें हम मीनू बाबा कहते थे, उनके वो असिस्टेंट थे।

लता ने आगे बताया कि मीनू बाबा के रिटायरमेंट के बाद भंसाली जी चीफ रिकॉर्डिस्ट बन गये थे। वो एक भले इंसान थे। हमसे उनके बड़े अच्छे संबंध रहे थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।