6 करोड़ 24 लाख से अधिक की जमीन करायी कब्जामुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com) नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से नगर निगम राजधानी में भूमाफियाओं पर निरंतर कार्रवाई करते हुए अपनी करोड़ों की जमीनों को अवैध कब्जों से खाली कराने में सक्रिय नजर आ रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येंद्र सिंह की देखरेख    में संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर तहसील सदर के ग्राम-बरावन कला क्षेत्र में मौजूद नगर निगम की करीब 0.145 हेक्टेयर जमीन को कब्जामुक्त कराकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की सफल कार्रवाई की गई। उक्त के क्रम में ग्राम-बरावन कला तहसील-सदर में नगर निगम की लगभग 0.145 हेक्टेयर भूमि जिसकी खसरा 1213 है और जिसका बाजार मूल्य तकरीबन 6,24,08,000 रुपए है।

उक्त जमीन हैदर अली निवासी चोरघाटी कैम्पल रोड द्वारा विक्रय कर प्लाटिंग व बाउण्ड्रीवाल बनवाकर अवैध कब्जा किया गया था। जिसकी खसरा संख्या 1213 अभिलेखो में ग्राम समाज दर्ज है,जो नगर निगम में निहित है। शनिवार को बड़े स्तर पर अभियान चलाकर नगर निगम की 15,600 वर्गफुट भूमि को कब्जामुक्त कराकर उस पर फैले अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। इस अभियान जोनल अधिकारी जोन-6 नन्द किशोर,  सुरेश श्रीवास्तव सुपरवाइजर कानूनगो,क्षेत्रीय लेखपाल अरुण कुमार गौतम,लेखपाल सुशील सिंह एवं नगर निगम की ईटीएफ टीम तथा पीएसी व थाना दुबग्गा की पुलिस फोर्स के सहयोग से चलाया गया।