डॉ. राजेश्वर सिंह ने संगमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए दिए 1 लाख रुपये, मेधावियों को टैबलेट देकर किया सम्मानित

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने संगम ​रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित भंडारे में की सहभागिता, कहा— पद्मपुराण के अनुसार अन्नदान सर्वोत्तम दान
  • नशा मु​क्त अभियान से जागृत हो रही नवचेतना, भावी पीढ़ी की सुरक्षा हमारा दायित्व : डॉ. राजेश्वर सिंह
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने नशे के दुष्प्रभाव से किया सचेत, युवाओं को दी इससे दूर रहने की सलाह

लखनऊ। नशा मुक्ति अभियान को जनजागरण बताते हुए सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इसके दुष्प्रभाव से समाज को जागृत करने का आवाहन किया तथा पिछली सरकारों की कमजोरियों को भी उजागर किया। मौका था संगम ​रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित द्वितीय विशाल भंडारे और ‘नशा मुक्त समाज आंदोलन, ​अभियान कौशल का’ कार्यक्रम का। इस दौरान केंद्रीय मंत्री तथा मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंगबली का पूजन कर किया गया। उन्होंने सोसाइटी में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और कहा कि पद्मपुराण के अनुसार अन्नदान सर्वोत्तम दान है। इस दौरान संगम ​रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के नशामुक्त सोसाइटी घोषित किए जाने पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने वहां के निवासियों को बधाई दी, साथ ही सोसाइटी में स्थित संगमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख देने की घोषणा की। इसके अलावा सभी आवश्यकताओं को पूर्ण कराने का वादा किया तथा सड़क, बिजली, नालियों आदि से संबंधित समस्याओं का विधायक निधि से निवारण कराने का आश्वासन भी दिया। साथ ही दो मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट देकर सम्मानित किया।

इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है, यह देश को नुकसान पहुंचाता है, युवाओं का भविष्य​ बिगाड़ता है, परिवारों को तोड़ता है, देश को खोखला कर देता है। यह हमारा दुर्भाय है कि हमारा देश गोल्डन क्रिसेंट यानि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से घिरा हुआ है, यहां ड्रग्स की सबसे ज्यादा पैदावार होती है और भारत तस्कर किए जाते हैं।

महापौर सुषमा खर्कवाल से की भेंट

शनिवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने आशियाना आवास पर लखनऊ की नवनिर्वाचित महापौर से मिले। डॉ. राजेश्वर सिंह ने शहर के प्रबुद्धजनों व गणमान्यों के साथ दोपहर भोज भी किया। इस दौरान क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई तथा सुझाव भी प्राप्त किए।