युवा लेखक अयोध्या निवासी लक्ष्य टेकचंदानी को भारत सरकार द्वारा दिल्ली के लालकिले पर 15अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया है।
लक्ष्य के पिता विश्व प्रकाश “रूपन “ने बताया कि पीएम युवा लेखक योजना के तहत सौ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में शामिल लक्ष्य को भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में आमन्त्रित किए जाने पर परिवार में बहुत हर्ष है और सभी परिजनों ने लक्ष्य को आशीर्वाद देते भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।
संपूर्ण व्यवस्था व मार्गदर्शन हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास को नोडल संगठन बनाया गया है, इनके द्वारा लक्ष्य को मेल भेज कर आमंत्रण के साथ आने हेतु 1 जुलाई तक आने की सूचना देने की अपेक्षा की गई है, जिससे संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
श्री रुपन ने बताया कि इसके पूर्व भी लक्ष्य को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने हेतु राष्ट्रपति भवन भी आमंत्रित किया गया था ।
गौरतलब तथ्य है कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सहित देश के शिक्षा मंत्री, विश्व प्रसिद्ध लेखकों से मिलने व उनकी उपस्थिति में लक्ष्य लिखित पुस्तक “सिंध के स्वतंत्रता आंदोलन के अज्ञात नायक” का विमोचन तदुपरांत अपनी बात रखने का अवसर दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भव्य अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी प्रदान किया गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में संत हंसराज कालेज से स्नातक लक्ष्य अयोध्या के प्रतिष्ठित जे.बी.अकादमी के मेधावी और बहुमुखी प्रतिभा के विद्यार्थी रहे हैं।
शास्त्रीय संगीत की विधा तबला वादन में प्रति वर्ष अपने गुरु पं प्रेम चंद तिवारी व प्रख्यात मृदंगाचार्य महंत विजय राम दास के सानिध्य में ‘बेस्ट इंस्ट्रूमेंटलिस्ट ‘ आफ द ईयर का पुरस्कार विद्यालय में प्रति वर्ष जीतने के साथ जहां लक्ष्य अयोध्या मंडल में संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीते तो वहीं हाई स्कूल व इण्टर की परीक्षा भी मेरिट सूची में आकर पास की।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी लक्ष्य एक उभरते बेहतरीन व संदेश परक कविताओं के रचनाकार भी है,जो समाज के दर्द को कम करने व सरकार के तंत्र में शामिल हो कर संवेदनशील जन सेवक बन देश सेवा की इच्छा रखते हैं।