धर्म और अध्यात्म की थीम पर सजेगी कुंभ नगरी प्रयागराज

## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को लेकर प्रदेश की सरकार ने अभी से अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। सतत रूप से महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारी बैठकें कर इसकी कार्य योजना को आगे बढ़ाने और उसे धरातल में उतारने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

बता दें कि इसी कार्य योजना का हिस्सा बनेगा पेंट माय सिटी अभियान। यूपी की योगी सरकार  प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। महाकुंभ  में आने वाले श्रद्धालुओं को धर्म और अध्यात्म के और समीप लाने की योजना पर कुंभ मेला प्रशासन ने तैयार करनी शुरू कर दी है।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में कुंभ की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में इसका खाका तैयार किया गया है। प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पन्त के मुताबिक़ कुंभ 2019 की भाँति आगामी महाकुम्भ 2025 में भी पेन्ट माई सिटी अभियान के अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्थानों को कुंभ की थीम पर सजाया जायेगा।

इस कार्य हेतु सम्बन्धित विभागों को नये स्थानों के चिन्हींकरण हेतु सर्वे करने के निर्देश दिये गये हैं। इस अभियान में प्रयागराज शहर के मुख्य  और सम्पर्क मार्गों के किनारे बनाई गई  सरकारी इमारतों व सार्वजनिक स्थलों की दीवारों को पौराणिक और धार्मिक लुक दिया जायगा। इसके लिए कुंभ के प्रसंग, कुंभ से जुड़े पौराणिक संदर्भ, रामायण के प्रसंग और कुंभ में आने वाले अखाड़ों के साधु-संतो  के मनोरम चित्रों को विभिन्न रंगों से इन दीवारों में चित्रित किया जाएगा।

कुंभ आने वाले श्रद्धालु जब शहर की सड़कों से होकर कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे तब कुंभ की महिमा का बखान करने के लिए शहर की सड़कों के किनारे की दीवारों पर बनी ये मनोहारी पेंटिंग्स उनकी धार्मिक और आध्यत्मिक अनुभूति को और बढ़ा देगी। यह दीवारें श्रद्धालुओं की आंखों को सुकून और कुंभ का वैभव भी दिखाएंगी। इनमे पहली बार जगह जगह  सेल्फी पॉइंट्स भी बनेंगे।