काशी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम:BHU में छात्राओं ने किया गरबा, शहर भर में अलग-अलग जगहों पर हुआ आयोजन

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)वाराणसी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। बीएचयू परिसर के छात्रावास, विश्वनाथ मंदिर समेत परिसर में जन्मोत्सव की आकर्षक झांकी सजी है। सुबह से मालवीय भवन के साथ-साथ मंदिर सहित अन्य जगहों पर जोरों पर तैयारियां चल रही थी। नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक हर ओर दिखाई दे रही है। इस दौरान बीएचयू में छात्राओं ने राधा कृष्ण बनकर जहां नृत्य किया वहीं जमकर गरबा भी खेला।

झांकियों में सजे नंद के घर का नजारा देखकर श्रद्धालु निहाल हो उठे। कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में शिव की नगरी काशी नंदगांव में सजी-धजी नजर आई। पत्तियों से की गई सजावट ने हर किसी का ध्यान खींचा। जन्मोत्सव के बाद जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी… के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे।

बीएचयू की छात्राओं ने कहा कि हम लोग इस आयोजन को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। एक दिन पहले से ही हम लोग अपने पूरे परिसर को अपने हाथों से सजाए हैं। वहीं छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं। पूरे बीएचयू कैंपस में कुल 13 जगहों पर विभिन्न छात्रावासों में झांकियां तैयार किया गया है।