लोगों के लिए राहत भरी खबर संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विमान से आज आएगी कोविड-19 वैक्सीन

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) साल भर से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आज स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान से कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप दोपहर में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचने की जानकारी मिल रही है। एयरपोर्ट से वैक्सीन को कड़े सुरक्षा घेरे में शहर में बने कोल्ड चेन तक पहुंचाया जाएगा। वहां पर अधिकारी कार्यवाही करने के बाद वाराणसी समेत अन्य जनपदों में बने कोल्ड चैन में रखने के लिए भेजा जा सकता है। कोविड-19 वैक्सीन आने को लेकर उसके सुरक्षा और रखरखाव के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। वाराणसी एयरपोर्ट के कार्गो के उप महाप्रबंधक काशीनाथ यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को मुंबई से वाराणसी आने वाले स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी 704 से दोपहर 2.25 बजे कोविड-19 की वैक्सीन वाराणसी एयरपोर्ट पर आने की प्राथमिक सूचना मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार करीब 16 पैकेट कोविड-19 वैक्सीन वाराणसी लायी जा सकती है। हालांकि, एयरलाइंस द्वारा पुष्टि होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी वैक्सीन आएगी।