- कुम्हारी कला/माटी शिल्पकला का कार्य कर रहे कुम्हार जाति के व्यक्तियों को 10 लाख का ऋण मिलेगा— मुख्यमंत्री
(www.arya-tv.com)लखनऊ । मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना- उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, में संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत जनपद लखनऊ के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के कुम्हारी कला/माटी शिल्पकला का कार्य कर रहे कुम्हार जाति के व्यक्तियों जो योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने के इच्छुक है, इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम और 55 वर्ष से अधिक न हो, को रू0 10.00 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध करवाने हेतु ऋण आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे है। अभ्यर्थी के पास 5 प्रतिशत अशंदान उपलब्ध हो तथा वह कम से कम कक्षा 8 उत्तीण हो सम्बंन्धित योजना के अन्तर्गत कुल प्रोजेक्ट लागत का 95 प्रतिशत ऋण बैंक के द्वारा स्वीकृत कर वितरित किया जायेगा, जिसमें से कार्यशील पूंजी को छोड़कर शेष पूंजीगत ऋण धनराशि पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी (सब्सिडी) अनुदान के रूप में लाभार्थियों को दी जायेगी। बैंक से ऋण स्वीकृत उपरान्त सम्बंन्धित लाभार्थियों को नियमानसार ब्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
2- माटीकला टूल किट्स वितरण योजना’
वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्य प्राप्त हो गया है चयन की कार्यवाही की जानी है जिसमें माटीकला/माटी शिल्पकला के विद्युत चालित चाक का निःशुल्क वितरण किया जाना है इस योजना के अन्तर्गत कमशः मार्टीकला से सम्बंन्धित है परम्परागत कारीगर, उनके परिवार के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी, माटीकला के किसी विधा में प्रशिक्षित/प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थी, स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाले परम्परागत कारीगर परिवार की महिला को वरीयता प्रदान की जायेगी। मार्टीकला टूल किट्स योजना का लाभ प्राप्त करने तथा अपना उद्यम संचालित करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। इस योजना के अन्तर्गत भी लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम और 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3- माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम’
इस योजना के अन्तर्गत माटीकलाध्शिल्पकला का कार्य कर रहे व्यक्तियों को दैनिक उपयोग, सजावटी वस्तुए, खिलौने एवं मूर्तियां, चित्रकारी नक्कासी आदि का कार्य करते हुए मिटट्टी के उत्पादों को और अच्छे तरीके से बनाने तथा उनका बढ़िया प्रदर्शन करने हेतु 15 दिवसीय एवं 7 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का प्राविधान है इस अवधि में सभी प्रशिक्षार्थियों को रहने खाने तथा मानदेय की ब्यवस्था सम्बन्धित प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा की जाती है सम्बन्धित लाभार्थियों को माटीकला उद्योग ब्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपना उद्यम/ ब्यवसाय स्थापित एवं संचालित करने हेतु सात दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
4- माइको माटीकला कामन फँसेंलिटी सेन्टर योजना’
इस योजना के तहत जनपद लखनऊ में माटीकलाध्शिल्पकला उद्योग में पंजीकृत सहकारी समिति को एक माइको माटीकला कामन फैसेलिटी सेन्टर की स्थापना कराये जाने का लक्ष्य है जिसमें 12.50 लाख का ब्यय होना अनुमानित है जिसका 20 प्रतिशत अशंदान अर्थात रू० 02.50 लाख का वहन समिति के द्वारा किया जाता है शेष रू0 10.00 लाख का अनुदान उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा वहन किया जाता है जिसमें समिति के द्वारा माटीकला का उत्पादन केन्द्र, विपणन केन्द्र, प्रशिक्षण केन्द्र, एवं कच्चे माल के साथ-साथ बेहतर डिजाइनिंग एवं पैकेजिगं की सम्पूर्ण ब्यवस्था उक्त सेन्टर के माध्यम से की जायेगी।
5- माटीकला पुरस्कार योजना’
माटीकला पुरस्कार योजना के तहत मण्डल स्तर एवं राज्य स्तर पर कम पूंजी में अधिक उत्पादन, बिकी एवं रोजगार प्रदान करने वाले अच्छे कामगारोध्शिल्पीयों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाता है।