(www.arya-tv.com) कोलकाता में आज को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। हालांकि इस अवसर पर पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन किसी वजह से पीएम शामिल नहीं हो सके। इस अवसर पर सीएम ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एकता में बहुत ताकत होती है और हमारा मकसद ही एक दूसरे को एकजुट रखना है
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संबोधन मेे कहा कि हम किसी पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहते, हम लोगों को बांटना नहीं चाहते। हम लोगों को एक करना चाहते हैं। एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही आप एकजुट रहेंगे तो बहुत मजबूत होंगे। लेकिन, अगर आप बंटे हुए हैं, तो सब बिखर जाएगा। उन्होंने ने आगे कहा कि हमें पूरे विश्व से अपना रिश्ता मजबूत करने की जरूरत है तभी हमारा व्यापार बढ़ेगा। हमें लोगों को डराना नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभाना है। हम लोगों को बांटना नहीं एक करना जानते हैं, क्योंकि एकता ही हमारी ताकत है।
पश्चिम बंगाल सरकार का प्रमुख औद्दोगिक शिखर सम्मेलन दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) दो साल के अंतराल के बाद बुधवार से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया था लेकिन किसी वजह से पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल की व्यापार शिखर सम्मेलन में पश्चिम बंगाल को 3.42 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।